Hindi Newsportal

CSK vs PBKS: चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा IPL का 49वां मुकाबला

0 210

CSK vs PBKS: आज आईपीएल का 49वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीम शाम साढ़े सात बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. आज का मुकाबला बेहद खास होने वाला है क्योंकि मौजूदा सीजन में यह पहली बार है जब दोनों टीम आपस में भिड़ेंगी.

 

बता दें कि यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि दोनों ही टीमें अपने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल कर आज मैदान में बुलंद हौसले के साथ उतरेंगी. ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली सीएसके ने अब तक 9 मैचों में से पांच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है.

 

चेन्नई और पंजाब की टीम बुधवार को बुलंद हौसले के साथ मैदान उतरेंगी क्योंकि दोनों ने अपने आखिरी मैच में दमदार जीत हासिल की. सीएसके ने जहां सनराइजर्स हैदराबाद को 78 रन से करारी शिकस्त दी वहीं पीबीकेएस ने केकेआर को 8 विकेट से रौंदा. पीबीकेएस ने जॉनी बेयरस्टो की सेंचुरी के दम पर 262 रन का ऐतिहासिक टारगेट चेज किया था. वहीं पंजाब ने 9 मैचों से महज 3 जीत हासिल की हैं और अंक तालिका में आठवें स्थान पर है.

 

चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), अजिंक्य रहाणे/समीर रिजवी, मोईन अली, डेरिल मिचेल/रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर, मथीश पथिराना और तुषार देशपांडे.

पंजाब किंग्स : सैम करन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, राइली रूसो, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियम लिविंगस्टन, शशांक सिंह, आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बरार, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा और अर्शदीप सिंह.