Hindi Newsportal

अमित शाह के रिजर्वेशन समाप्त करने वाले भाषण के Fake Video के खिलाफ दिल्ली पुलिस का एक्शन, दर्ज किया केस

Amit Shah (File image)
0 176

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक भाषण सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें अमित शाह यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो गैर-संवैधानिक एससी, एसटी और ओबीसी के रिजर्वेशन को हम समाप्त कर देंगे.” दरअसल यह एक फेक वीडियो है जिसे लेकर दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर केस दर्ज किया गया है.

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के फेक वीडियो वायरल मामले में दिल्ली पुलिस को शिकायत मिली थी. जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में 153/153A/465/469/171G IPC और 66C IT एक्ट के तहत केस दर्ज किए गए हैं.

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन दाखिल करने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर कहा, “राहुल गांधी निराधार झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करने का काम कर रहे हैं. भाजपा की सरकार इस देश में 10 साल से चल रही है और दोनों बार पूर्ण बहुमत की सरकार रही है. अगर भाजपा की मंशा होती कि आरक्षण को खत्म करना है, तो हो चुका होता. बल्कि नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश के दलित, पिछड़े और आदिवासी भाई-बहनों को गारंटी दी है कि जब तक भाजपा है, आरक्षण को कोई हाथ नहीं लगा सकता है.

 

अमित शाह ने आगे कहा, मैं आज देश की जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा SC-ST और OBC के आरक्षण पर हमले किए हैं. कर्नाटक में उनकी सरकार आई, 4 प्रतिशत अल्पसंख्यक आरक्षण किया, किसका कोटा काटा? OBC (आरक्षण) में कटौती की गई. आंध्र प्रदेश में उनकी सरकार आई, वहां भी उन्होंने 5 फीसदी अल्पसंख्यक आरक्षण किया… मैं देश की जनता को फिर से ‘मोदी की गारंटी’ की याद दिलाना चाहता हूं कि जब तक भाजपा राजनीति में है SC-ST और पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को कुछ नहीं होने देगी, ये मोदी की गारंटी है.”