Hindi Newsportal

Election 2022 results: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणन, 9 तक आएगा पहला रुझान

0 588

UP election 2022 results: सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणन, 9 तक आएगा पहला रुझान 

 

यूपी विधानसभा चुनाव के मतदान का अंतिम चरण 07 मार्च को संपन्न होते ही यूपी समेत पांच राज्यों में चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया पूरी हुई। अब सभी को चुनाव परिणाम के नतीजो का बेसब्री से इंतज़ार है। यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में 10 मार्च, गुरुवार को मतगणना होनी है। चुनाव आयोग द्वारा दी गयी जानकारी के मुबातिक मतों की गिनती  सुबह 8 बजे से शुरू होगी।
सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू होगी, इसके आधे घंटे बाद ही EVM में दर्ज हुए वोटों की  गिनती भी शुरू हो जाएगी। अनुमान है कि सुबह 9 बजे से 10 बजे के बीच शुरुआती रुझान आना शुरू हो जाएंगे।
 
यूपी में मतगणना के लिए पुलिस की पूरी तैयारी 
यूपी में मतों की गणना के लिए सभी इंतजाम कर लिए गए हैं। ADG ( क़ानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार, ने बताया, करीब 70,000 सिविल पुलिस के कर्मी, 245 कंपनी, अर्ध सैनिक बल तथा 69 कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा कि इस दौरान कोई भी व्यक्ति अव्यवस्था या हुड़दंग करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पंजाब में भी मतों की गणना के पूरे हैं इंतज़ाम 
 
पंजाब में भी मतगणना के लिए चुनाव आयोग ने कड़े इंतज़ाम किया हैं। मतगणना में तैनात  सभी कर्मियों की 100 प्रतिशत उपस्थिति को अनिवार्य की गयी है। निर्देशानुसार मतगणना का हर राउंड अपडेट भारतीय चुनाव आयोग को भेजना अनिवार्य होगा। बता दें, पंजाब की सभी 117 सीटों  पर कुल 73 प्रतिशत मतदान हुआ है।
You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.