Hindi Newsportal

राज कुंद्रा मामले में कोर्ट की कार्रवाई, 23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया; कुंद्रा ने दी यह सफाई

File Image
0 953

आये दिन चर्चाओं में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को पोर्न फिल्में बनाने और एप पर अपलोड करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्यवाही मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने की है जिस दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया है। मुंबई क्राइम ब्रांच के मुताबिक, राज कुंद्रा ने पोर्न इंडस्ट्री में 8-10 करोड़ रुपये का निवेश किया था। क्राइम ब्रांच ने सोमवार को पहले राज कुंद्रा को पूछताछ के लिए बुलाया था और इसके बाद उन्हें गिरफ्तार किया गया। क्राइम ब्रांच का कहना है कि फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच ने मुंबई में अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें कुछ एप्स पर दिखाने का मामला दर्ज किया था।

23 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में भेजा गया।

सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस में कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

जेजे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए बुलाया गया था कुंद्रा को।

दरअसल मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा मंगलवार तड़के राज कुंद्रा को जेजे अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए लाया गया था। बाद में उन्हें मुंबई पुलिस आयुक्त के कार्यालय ले जाया गया। मुंबई पुलिस आयुक्त हेमंत नागराले ने बताया, ‘वह मुख्य साजिशकर्ता प्रतीत होता है। हमारे पास इस संबंध में पर्याप्त सबूत हैं।’ बता दे अब कोर्ट में कुंद्रा की पेशी कभी भी हो सकती है।

आरोपियों के बयान के अलावा है टेक्निकल सबूत भी।

पुलिस का कहना है कि उनके पास राज कुंद्रा के खिलाफ न सिर्फ आरोपियों के बयान हैं, बल्कि टेक्नीकल सबूत भी हैं। राज कुंद्रा ने इस इंडस्ट्री में 8-10 करोड़ रुपये का निवेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने दो एफआईआर फाइल की हैं और इस मामले में कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया है।

राज कुंद्रा ने कोर्ट में पेश की सफाई।

राज कुंद्रा ने सॉफ्ट पॉर्नोग्राफी केस में कोर्ट में सफाई दी और दावा किया कि उसने हॉटशॉट ऐप को एक वांछित आरोपी प्रदीप बख्शी को बेच दिया है। दरअसल राज कुंद्रा ने कहा कि ‘मैंने कंपनी 25000 डॉलर (18.65 लाख रुपये) में बेच दी थी और मेरी उसमें कोई हिस्सेदारी नहीं थी।’ हालांकि जांच में पता चला है कि राज कुंद्रा नियमित रूप से इस ऐप के वित्तीय लेनदेन के बारे में अपडेट ले रहा था।

रायन थार्प नाम के इस व्यक्ति को मुंबई के नज़दीक़ नेरल से किया गया गिरफ्तार।

मामले में शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को गिरफ़्तार करने के बाद मंगलवार को एक और व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है। एएनआई के मुताबिक़, रायन थार्प नाम के इस व्यक्ति को मुंबई के नज़दीक़ नेरल से पकड़ा गया है।

पूनम पांडेय भी कुंद्रा पर लगा चुकी है गंभीर आरोप।

गौरतलब है कि राज कुंद्रा का विवादों से पुराना नाता रहा है। यह पहली बार नहीं है जब उनपर ऐसे कोई आरोप लगे हो। इसके पहले मॉडल और अभिनेत्री पूनम पांडे ने भी राज कुंद्रा और उनके सहयोगी पर उनकी तस्‍वीरों का गलत इस्‍तेमाल करने का आरोप लगाया था। हालांकि, राज कुंद्रा ने तब आरोपों को खारिज कर दिया था।

पुलिस के हवाले से शर्लिन चोपड़ा ने भी किये बड़े खुलासे।

इधर पुलिस के मुताबिक शर्लिन चोपड़ा का कहना है कि उन्हें एडल्ट इंडस्ट्री में लाने वाला राज कुंद्रा ही है। हर प्रोजेक्ट के लिए शर्लिन चोपड़ा को 30 लाख रुपये की पेमेंट मिलती थी। वही शर्लिन के मुताबिक उन्होंने इस तरह के 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं। अब फ़िल्मों को अपलोड कहां से और कौन करता था इस पर भी पुलिस को नई जानकारी मिली है। पुलिस के मुताबिक फिल्में देश से नहीं बल्कि विदेश से अपलोड की जाती थीं और इन्हें राज कुंद्रा का एक नज़दीकी ही अपलोड करता था।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram