देश की उच्चतम न्यायलय ने बकरीद के मौके पर कोरोना प्रतिबंधों में ढील देने के लिए केरल सरकार को जमकर फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि यह चौंकाने वाली स्थिति है कि केरल सरकार ने लॉकडाउन मानदंडों में ढील देने में व्यापारियों की मांग को मान लिया। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगर सरकार की ओर से दी गई ढील के चलते राज्य में कोरोना का संक्रमण फैलता है तो कोर्ट उचित कार्रवाई करेगी और ये कार्रवाई कड़ी से कड़ी होगी।
‘केस बढ़े तो कोर्ट उचित कार्रवाई करेगी’।
सुप्रीम कोर्ट ने केरल सरकार को चेतावनी देते हुए कि अगर बकरीद के कारण केरल सरकार की ओर से लॉकडाउन में ढील के कारण कोरोना संक्रमण फैलता है, तो कोई भी व्यक्ति इसे अदालत के संज्ञान में ला सकता है। कोर्ट इस पर उचित कार्रवाई करेगी।
🔲 #SupremeCourt says if there is any spread of the #COVID19 infection due to the #lockdown relaxations by the Kerala government owing to #Bakrid, any person can bring it to the notice of the court which will then take appropriate action: ANI
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) July 20, 2021
किसी भी तरह का दबाव, नहीं हो सकता “जीने के अधिकार” से ऊपर।
दो जस्टिस की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए टिप्पणी की, ‘किसी भी तरह का दबाव भारत के नागरिकों के जीवन के सबसे कीमती अधिकार से ज्यादा महत्वपूर्ण नहीं हो सकता है। अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो कोई भी जनता इसे हमारे संज्ञान में ला सकती है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।’ बता दे केरल सरकार ने आगामी बकरीद त्योहार को ध्यान में रखते हुए 18, 19 और 20 जुलाई को लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा की थी।
कांवड़ यात्रा पर लिए निर्णय की दिलाई याद।
सुप्रीम कोर्ट ने आगे कहा, ‘हम केरल सरकार को निर्देश देते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद 21 और 144 को ध्यान में रखे और कांवड़ यात्रा केस को लेकर दिए हमारे आदेश का पालन करे।’
🔲 We direct #Kerala to give heed to Article 21 read with Article 144 of the constitution of India and follow our orders given in the #Kanwaryatra case, says #SC – ANI
— NewsMobile (@NewsMobileIndia) July 20, 2021
कांवड़ यात्रा पर कोर्ट ने लिया था स्वत: संज्ञान।
बता दे कोर्ट ने महामारी के बीच कांवड़ यात्रा की इजाजत देने के संबंध में उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले संबंधी मीडिया में आई खबरों पर पिछले हफ्ते स्वत: संज्ञान लिया था, जिसके बाद उत्तप्रदेश सरकार ने इस यात्रा को रद्द कर दिया है।
जानें राज्य में कोरोना की स्थिति।
दरअसल प्रदेश में बीते एक हफ्ते से रोज दस हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। कुछ इलाकों में तो संक्रमण दर 11 फीसदी से भी ज्यादा है, जो कि चिंता का विषय है। इधर बीते 24 घंटों में दर्ज आकड़ों की बात करे तो सोमवार को भी यहां कोरोना के 9 हजार 931 नए मामले आए है। ऐसे में बकरीद को लेकर लॉकडाउन में रियायत एक बड़ा संकट पैदा कर सकती थी।