उत्तर प्रदेश के संभल में हुई हिंसा को लेकर विपक्ष के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी आज यानि बुधवार 04 दिसंबर को संभल के लिए निकले. लेकिन कड़ी सुरक्षा के मद्देनजर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत अन्य कांग्रेस नाताओं को हिंसा प्रभावित संभल जाने के रास्ते गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोक दिया. बता दें कि राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता अनुमति ना मिलने पर दिल्ली के लिए रवाना हो गए.
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है. विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं. मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ जाने को तैयार हूं लेकिन वे इस पर भी राजी नहीं हुए. अब वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आते हैं, तो वे हमें जाने देंगे. यह विपक्ष के नेता के अधिकारों के खिलाफ है, उन्हें मुझे जाने देना चाहिए. यह संविधान के खिलाफ है, हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं, लोगों से मिलना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि वहां क्या हुआ. मुझे मेरे संवैधानिक अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं. यह नया भारत है, यह संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, हम लड़ते रहेंगे.”
#WATCH लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही है। विपक्ष के नेता के तौर पर जाना मेरा अधिकार है लेकिन फिर भी वे मुझे रोक रहे हैं। मैंने कहा कि मैं अकेले जाने को तैयार हूं, मैं पुलिस के साथ… pic.twitter.com/4uVMZ6bomQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 4, 2024
गाजीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष हैं, उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें इस तरह से रोका नहीं जा सकता. उनका संवैधानिक अधिकार है उन्हें अनुमति दी जानी चाहिए कि वो पीड़ितों से मिलने जाए. उन्होंने ये भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले चले जाएंगे लेकिन यह भी करने के लिए तैयार नहीं हुए. पुलिस के पास कोई जवाब नहीं है…”
राहुल गांधी ने पुलिस डीजीपी से भी बातचीत की है. राहुल गांधी ने कहा कि हमें संभल जाने दीजिए. हालांकि डीजीपी ने उन्हें जाने से मना कर दिया. उनका काफिला गाजीपुर बॉर्डर पर ही रुका हुआ है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, तो वहीं, जाम लगने से भीड़ बढ़ गई है. लोग परेशान हैं.