महाराष्ट्र में NDA की बड़ी जीत के बाद भी सीएम के नाम को लेकर इस वक्त पेंच फंसा हुआ था लेकिन महाराष्ट्र के नए सीएम के नाम की घोषणा आज हो गई है. सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में देवेंद्र के नाम पर मुहर लग गई है. वहीं नाम का ऐलान होने के बाद 5 तारीख यानि की कल सीएम का शपथ ग्रहण होगा.
मुंबई में महाराष्ट्र बीजेपी विधायक दल की बैठक के दौरान पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और विजय रूपाणी भी मौजूद रहे.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे राज्य में सत्ता के बंटवारे के लिए गहन विचार-विमर्श के बाद आने वाली महायुति सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में काम करने के लिए सहमत हो गए हैं. अबतक इस तरह की खबरें सामने आ रही थी कि एकनाथ शिंदे देवेंद्र फडणवीस के डिप्टी के रूप में काम करने के लिए इच्छुक नहीं है. देवेंद्र फडणवीस का महाराष्ट्र का अगला सीएम बनना तय है.
निर्मला सीतारमण ने देवेंद्र फडणवीस को बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने पर बधाई दी है. इस दौरान उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित विधि मंडल के नेता के तौर पर देवेंद्र फडणवीस का नाम तय हुआ है. महाराष्ट्र की जनता ने पूरे भारत को संदेश दिया है. ये कोई रेगुलर विधानसभा चुनाव नहीं था. हरियाणा और महाराष्ट्र की जीत से देश की जनता को साफ संदेश मिला है. जनता ने अपने अनुभव के अनुसार बीजेपी को चुना है. महाराष्ट्र की जनता जानती थी कि पिछली कांग्रेस की सरकार विकास के रास्ते में रुकावट की तरह थी. जनता उससे बहुत दुखी थी यही वजह है कि आज जनता ने स्पष्ट ने निर्देश दिया है. मैं ये जरूर कहना चाहती हूं कि मोदी जी की नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार महाराष्ट्र के विकास के लिए बेहद जरूरी है. हम महाराष्ट्र को आगे लेकर जाएंगे. हम इस राज्य का औऱ विकास करेंगे. हम और तेजी से आगे काम करेंगे. चाहे बात किसान की हो या फिर उद्योग की हो या फिर क्षेत्र के विकास की बात हो हम हर तरफ विकास कार्य किए जाएंगे.