Hindi Newsportal

Pune: बस और ट्रक की हुई टक्कर, चार की मौत, 22 घायल

0 238
Pune: बस और ट्रक की हुई टक्कर, चार की मौत, 22 घायल

 

महाराष्ट्र के पुणे में आज सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहाँ एक बस और ट्रक की भिड़ंत हो गयी है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी वहीं 22 अन्य लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सातारा से ठाणे के डोम्बिवली जा रही निजी यात्री बस जब स्वामीनारायण मंदिर के समीप पहुंची तो पीछे से आ रहे एक ट्रक ने उसे टक्कर मार दी।

 

अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि ट्रक चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया था जिसके कारण ट्रक बस से टकरा गया।  हादसे की सूचना मिलने के बाद चिकित्सा आपात सेवा का दल घटनास्थल पर पहुंचा। अधिकारियों ने बताया कि 22 घायल यात्रियों को पुणे के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

पुणे जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि वाहन चालकों में थकान एक प्रमुख समस्या है जिससे निपटने की आवश्यकता है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.