Hindi Newsportal

‘हेरा फेरी 3’ से परेश रावल के हटने पर बोले प्रियदर्शन – ‘ना कॉल आया, ना मैसेज, आज तक उन्होंने कुछ बताया ही नहीं’

40

परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से अचानक हटने की खबर ने न सिर्फ फैंस को चौंकाया, बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में भी हलचल मचा दी है। अब इस मामले पर फिल्म के निर्देशक प्रियदर्शन ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि परेश रावल ने फिल्म छोड़ने से पहले उन्हें कोई जानकारी नहीं दी थी।

प्रियदर्शन ने बताया, “फिल्म शुरू करने से पहले मैंने अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल तीनों से साफ पूछा था कि क्या आप लोग तैयार हैं? सभी ने हां कहा। हमने एक दिन की शूटिंग भी की और सबकुछ ठीकठाक चल रहा था। लेकिन अचानक खबर आई कि परेश जी फिल्म से हट गए हैं – बिना कोई जानकारी दिए, बिना कोई कारण बताए। आज तक उन्होंने मुझसे इस बारे में बात नहीं की।”

डायरेक्टर ने आगे बताया, “हाल ही में हमने फिल्म ‘भूत बंगला’ की शूटिंग की थी, जिसमें अक्षय और परेश दोनों ही थे। सेट पर कोई तनाव नहीं था। दोनों के बीच व्यवहार पूरी तरह प्रोफेशनल और सौहार्दपूर्ण था। इस वजह से परेश जी के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।”

जब प्रियदर्शन से पूछा गया कि क्या वाकई अक्षय कुमार ने परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का दावा ठोका है, तो उन्होंने कहा, “इस फिल्म के राइट्स और प्रोडक्शन अक्षय कुमार संभाल रहे थे। अगर किसी को नुकसान हुआ है, तो वो सिर्फ अक्षय हैं। अगर परेश जी को कोई दिक्कत थी तो कम से कम बात करते। मैं तो सिर्फ डायरेक्टर हूं। मुझे नहीं पता उनके और अक्षय के बीच क्या हुआ, क्योंकि ना उन्होंने मुझसे कुछ कहा, ना ही कोई बातचीत की।”

फिलहाल ‘हेरा फेरी 3’ की आगे की शूटिंग और स्टारकास्ट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है, लेकिन परेश रावल के बाहर होने से फिल्म की टीम और दर्शकों के बीच निराशा जरूर देखने को मिल रही है।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.