Hindi Newsportal

PM मोदी ने किया 700 करोड़ में बने UAE के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन

0 69

अबू धाभी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (BAPS) मंदिर का उद्घाटन किया. साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर में पूजा भी की.

 

बीएपीएस मंदिर दुबई-अबू धाबी शेख ज़ायद हाईवे पर बनाया गया है. इस मंदिर के निर्माण में करीब 700 करोड़ रुपए ख़र्च किए गए हैं. मंदिर को बनाने में करीब 18 लाख ईंटों का इस्तेमाल किया गया है. मंदिर की भव्यता को और बढ़ाने के लिए इसमें संगमरमर का प्रयोग किया गया है. इस मंदिर में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के सात अमीरातों का प्रतिनिधित्व करने वाले सात शिखर हैं. ऊंटों की नक्काशी की गयी है और यूएई की राष्ट्रीय पक्षी बाज को भी उकेरा गया है. मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा बुधवार सुबह शुरू हुई.

 

संयुक्त अरब अमीरात के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में आयोजित वर्ल्ड गवर्नमेंट्स समिट को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने यूएई की तारीफ करते हुए गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद दिया. समिट को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने वहां लोकतंत्रिक सरकार चलाने का पाठ भी पढ़ाया.