Hindi Newsportal

किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च का आज तीसरा दिन, आज मंत्रियों के साथ होगी बैठक

0 103

नई दिल्ली: किसान संगठन विभिन्‍न मांगों को लेकर किसान इस वक्त सड़कों पर उतरे हुए हैं. किसान अपनी मांगों को लेकर बड़ी तादाद में पंजाब से दिल्‍ली की तरफ कूच कर चुके हैं. किसानों के इस प्रदर्शन के चलते कुछ जगहों पर किसानों और पुलिस में टकराव की स्थिति भी उत्‍पन्‍न हुई. किसानों के ‘दिल्‍ली चलो’ मार्च का आज तीसरा दिन है.

 

ये किसान आंदोलन क़रीब दो साल बाद नए सिरे से शुरू हुआ है. 2024 का ये किसान आंदोलन 2020-21 के साल भर चले आंदोलन से कई मायनों में अलग है. दो साल पुराना वो किसान आंदोलन मौजूदा आंदोलन से कहीं ज़्यादा बड़ा था और तब किसान सरकार को झुकाने में कामयाब रहे थे.

 

आज मंत्रियों के साथ बैठक पर पंजाब किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “हम आज पूरी तरह से सकारात्मक मूड में बैठक में शामिल होने जा रहे हैं और हमें पूरा विश्वास है कि इस बैठक से कोई सकारात्मक समाधान निकलेगा.”

 

उन्होंने आगे कहा, “आज हमारी मंत्रियों के साथ बैठक है और हम चाहते हैं कि पीएम मोदी उनसे बातचीत करें ताकि हम अपनी मांगों के समाधान तक पहुंच सकें या फिर हमें दिल्ली में शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने की इजाजत दी जाए.”