Hindi Newsportal

India vs England: रोहित और जडेजा की जोड़ी ने भारत को पहुंचाया 150 के पार

0 164

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे तीसरे टेस्ट में भारत की कमान इस वक्त कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेडा के कंधे पर है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तीन विकेट जल्दी गवा दिए हैं. हालांकि रोहित और जडेजा की जोड़ी ने भारत को 150 का आंकड़ा पार करा दिया है. ड्रिंक ब्रेक तक भारत का स्कोर 133/3 पहुंच चुका था.

 

रोहित शर्मा ने लंबे समय बाद एक बार फिर अर्धशतक बना दिया और मौदान पर डटे हुए हैं वहीं जडेजा ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 100 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले, टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 33 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए. रजत पाटीदार के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा. मार्क वुड ने पहले यशस्वी जायसवाल को और उसके बाद शुभमन गिल को आउट कर भारत को शुरुआती झटके दिए. यशस्वी जायसवाल सिर्फ 10 रन बनाकर आउट हुए तो गिल खाता भी नहीं खोल पाए.

 

भारत प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन