Hindi Newsportal

रैश ड्राइविंग के चलते गिरफ्तार हुए थे पेटीएम के CEO विजय शेखर, बाद में जमानत पर हुए रिहा

0 712

रैश ड्राइविंग के चलते गिरफ्तार हुए थे पेटीएम के CEO विजय शेखर, बाद में जमानत पर हुए रिहा

पेटीएम (Paytm) के फाउंडर व CEO विजय शेखर शर्मा को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक विजय शेखर को रैश ड्राइविंग के चलते दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें बेल पर रिहा कर दिया गए।

 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा को 22 फरवरी को दिल्ली में अपनी कार से डीसीपी साउथ के वाहन में टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में वह जमानत पर रिहा हो गए थे। बता दें आईपीसी की धारा 279 (तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने) के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था।

 

यह घटना 22 फरवरी की है। डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के ड्राइवर दीपक कुमार ने इस संबंध में FIR दर्ज करवाई थी।  FIR के मुताबिक एक जगुआर लैंड रोवर कार द्वारा अरविंदो मार्ग पर द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के सामने खड़ी साऊथ दिल्ली की डीसीपी बेनिता मेरी जैकर की कार को तेज रफ्तार में टक्कर मारी गयी थी। कथित तौर पर जगुआर लैंड रोवर कार को पेटीएम के CEO द्वारा चलाया जा रहा था।

 

कैसे हुई थी टक्कर 

डीसीपी बेनिता मैरी जैकर के ड्राइवर दीपक ने बताया कि मदर्स इंटरनेशनल स्कूल के पास काफी ट्रैफिक था, इसलिए वहां गाड़ी धीरे की और अपने साथी से ट्रैफिक साफ कराने को कहा। तभी एक तरफ से एक अनजान गाड़ी टक्कर मारते हुए तेजी से फुर्र हो गयी। दीपक ने बताया कि उस गाड़ी का नंबर हरियाणा का था, जिसका नंबर उन्होंने नोट कर लिया था। जब FIR के बाद जांच हुई तो पता चला कि वह गाड़ी पेटीएम के CEO विजय शेखर शर्मा की है, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.