पत्नी संग चल रहे विवाद के बीच पवन सिंह का बड़ा बयान, नहीं लड़ेंगे चुनाव

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और सिंगर पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने की चल रही तमाम अटकलों पर अब पूर्ण विराम लगा दिया है। हाल ही में बीजेपी नेताओं से उनकी मुलाकातों के बाद यह चर्चा तेज़ थी कि पवन सिंह आगामी विधानसभा चुनाव में किसी सीट से उम्मीदवार बन सकते हैं। लेकिन अब खुद पवन सिंह ने सोशल मीडिया पर स्पष्ट किया है कि उनका चुनाव लड़ने का कोई इरादा नहीं है।
पवन सिंह का बयान
पवन सिंह ने अपने एक्स (X) पोस्ट में लिखा –
“मैं पवन सिंह अपने भोजपुरीया समाज से बताना चाहता हूं कि मैं बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए पार्टी ज्वाइन नहीं किया था और नाहीं मुझे विधानसभा चुनाव लड़ना है। मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूं और रहूंगा।”
उनके इस बयान के बाद यह साफ हो गया है कि वे किसी भी राजनीतिक दल से इस बार चुनावी मैदान में नहीं उतरने वाले हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी दोहराया कि वे पार्टी के प्रति वफादार हैं और आगे भी संगठन के साथ काम करते रहेंगे।
पत्नी ज्योति सिंह से विवाद भी बना सुर्खियों में
पवन सिंह इन दिनों अपने निजी जीवन को लेकर भी सुर्खियों में हैं। उनकी पत्नी ज्योति सिंह के साथ चल रहा विवाद लगातार गहराता जा रहा है। ज्योति सिंह ने पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके चलते यह मामला कानूनी मोड़ भी ले चुका है।
भले ही यह विवाद उनके निजी जीवन से जुड़ा हो, लेकिन इसका असर उनके सार्वजनिक जीवन पर भी देखा जा रहा है। सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच तीखी बहसें जारी हैं।
बीजेपी से मुलाकात के बाद बढ़ी थीं अटकलें
बीते दिनों पवन सिंह की बिहार और दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कुछ वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात हुई थी। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे थे कि पार्टी उन्हें किसी विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बना सकती है। लेकिन अब उनके ताज़ा बयान के बाद इन सभी अटकलों पर पूरी तरह से विराम लग गया है।





