भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) PG 2021 को स्थगित करने की मांग वाली याचिका को खारिज कर दिया है। सबसे पहले बता दे कि अब ये परीक्षा 11 सितंबर को आयोजित होनी है यानी तय तारीख को ही यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। दरअसल कुछ छात्रों ने कोरोना महामारी के मद्देनजर एग्जाम सेंटर बदलने की जरूरत बताते हुए सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर की थी और कहा था कि जब तक कि राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प प्रदान नहीं करता तब तक परीक्षा स्थगित कर दी जानी चाहिए।
Supreme Court rejects a petition seeking direction to allow "Centre Change Option" to the NEET-PG 2021 aspirants pic.twitter.com/l3pVywhpes
— ANI (@ANI) September 9, 2021
यह कहते हुए खारिज की याचिका।
दरअसल कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट से नीट पीजी परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प देने की मांग की थी। जिसे जस्टिस यूयू ललित, एस रवींद्र भट और बेला एम त्रिवेदी की पीठ ने खारिज कर दिया है। पीठ का कहना है कि संक्रमण के मामलों में आई गिरावट के बाद अब सारी जगह खुल रही हैं। इसलिए इस याचिका पर विचार करने की कोई जरूरत नहीं है।
अभी किसी भी तरह की पाबंदियां नहीं हैं, जीवन चल रहा है – पीठ।
वरिष्ठ अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने कहा, “अधिसूचना ने उन छात्रों के लिए एक विकल्प दिया जो जून 2021 में पात्र हो रहे थे, लेकिन हमारे पास मार्च में पात्र होने वाले छात्रों के लिए यह विकल्प नहीं है। अब लोगों को केरल से दिल्ली तक सभी तरह की यात्रा करनी होगी।” इस पर पीठ ने कहा कि अभी किसी भी प्रकार की यात्रा पर कोई प्रतिबंध नहीं है और उड़ानें भी सामान्य रूप से चल रही हैं। अब इस तरह की कोई पाबंदी नहीं है।
मीनाक्षी अरोड़ा ने आगे कहा कि अगर आप इन दिनों किसी भी हवाई अड्डे पर जाते हैं, तो सभी उड़ानें बुक हो जाती हैं। लोग दिल्ली से मद्रास, दिल्ली से कोच्चि की यात्रा कर रहे हैं। केरल से उड़ाने चल रही हैं और महामारी की गंभीरता अभी अप्रैल और मई की तरह नहीं है। आप सही हैं, केरल में संक्रमित हैं, लेकिन जीवन चल रहा है।”
परीक्षा के लिए 1 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने कराया है रजिस्ट्रेशन।
बता दे NEET PG 2021 परीक्षा 11 सितंबर 2021 को आयोजित की जानी है। इसी क्रम में इस साल, NEET PG परीक्षा के लिए 1लाख 74 हजार 886 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है।
परीक्षा में इन सब बातों का रखे ध्यान।
NEET PG 2021 के संबंध में जारी एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, “प्रत्येक उम्मीदवार को परीक्षा केंद्र पर एक सेफ्टी फेस शील्ड, फेस मास्क और सैनिटाइज़र पाउच प्रदान किया जाएगा। परीक्षा आयोजित करते समय सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।” उम्मीदवारों को अपना प्रवेश पत्र एनबीई की वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा और प्रवेश पत्र पर दिए गए स्थान पर अपनी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज की तस्वीर पेस्ट करनी होगी।