Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: पुलिस की गिरफ्त में दिख रही कमला चौधरी की तस्वीर को यूपी की चर्चित ग्राम प्रधान वैशाली यादव की बताकर किया गया वायरल

0 1,174

पुलिस की गिरफ्त में दिख रही कमला चौधरी की तस्वीर को यूपी की चर्चित ग्राम प्रधान वैशाली यादव की बताकर किया गया वायरल

फेसबुक पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में एक युवती को कुछ पुलिस कर्मियों की गिरफ्त में बैठे हुए देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर इसी तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि पुलिस की गिरफ्त में दिख रही यह युवती कोई और नहीं बल्कि यूपी की चर्चित ग्राम प्रधान वैशाली यादव है, जिसे अब भारत वापस लौटने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  

बता दें कि वैशाली यादव ने कुछ दिन पहले यूक्रेन में फंसे होने की बात कहकर, भारत सरकार से रेस्क्यू की अपील करने वाला एक वीडियो जारी किया था।

वायरल तस्वीर को फेसबुक पर हिंदी भाषा के कैप्शन के साथ शेयर किया जा रहा है। कैप्शन में लिखा गया है कि “राजिया फंस गई ये वहीं ग्रामप्रधान है जो यूक्रेन से अपने समाजवादी पिता की इशारे पर मोदी को गाली दे रही थी। पुतिन के सैनिकों से बची तो योगी की पुलिस में फंसी ” 

वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।  

फैक्ट चेक

न्यूज़मोबाइल ने जांच में वायरल तस्वीर को भ्रामक पाया।

बताते चले कि हरदोई के गांव तेरा पुरसौली की चर्चित ग्राम प्रधान वैशाली यादव को लेकर सोशल मीडिया पर इससे पहले भी एक पोस्ट खूब वायरल हुआ था, जो NewsMobile की पड़ताल में भ्रामक पाया गया।   

उपरोक्त वायरल तस्वीर क्या हरदोई के तेरा पुरसौली गांव की प्रधान तथा सपा नेता महेंद्र यादव की पुत्री ‘वैशाली यादव’ की है? इस बात का सच जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज टूल की मदद से खंगाला। 

खोज के दौरान हमें hindi.oneindia.com नामक वेबसाइट पर मार्च 03, 2022 को अपलोड हुआ एक वीडियो मिला। वीडियो में दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में दिख रही युवती वैशाली यादव नहीं बल्कि राजस्थान में जनप्रतिनिधियों को सोशल मीडिया के जरिए धमकी देने वाली कमला चौधरी है।

कमला चौधरी नामक युवती के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए हमने गूगल पर “कमला चौधरी नागौर” कीवर्ड्स से सर्च किया। इस दौरान हमें अमर उजाला की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख मिला।   

लेख में दी गयी जानकारी के मुताबिक ‘कमला’ नौगार एसपी को चैलेंज देने वाली लेडी डॉन है, जिसने हथियार के साथ वीडियो जारी कर कहा था, मैं अपने दम पर ड्रग्स लेती हूं, किसी में दम है तो रोक के दिखा दे।

इसके अलावा उक्त मामले से संबंधित हमें नागौर पुलिस का एक ट्वीट भी मिला। ट्वीट में नागौर पुलिस ने वायरल तस्वीर पोस्ट कर जानकारी दी है कि, “सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वीडियो वायरल कर भय का माहौल पैदा करने वाली युवती कमला चौधरी गिरफ्तार।”

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमें पता चला कि वायरल तस्वीर चर्चित ग्राम प्रधान व सपा नेता महेंद्र यादव की पुत्री वैशाली यादव की नहीं बल्कि राजस्थान के नागौर में लेडी डॉन कमला चौधरी की है। 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.