Hindi Newsportal

Mahakumbh 2025: महाकुंभ जाने वाले सावधान! थम गई प्रयागराज की रफ्तार

24

महाकुंभ अपने आधे चरम पर पहुंच गया है वहीं अब महाकुंभ में हर दिन श्रृद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में स्नान के लिए लोगों का हुजूम सैलाब की तरह प्रयागराज में बह रहा है. 13 जनवरी से शुरू इस महाकुंभ में अब तक करोड़ों की संख्या में लोग डुबकी लगा चुके हैं. अब कुछ 16 दिन बाकी है यानि कि 26 फरवरी को महाकुंभ का समापन है. इस बीच श्रृद्धालुओं का महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचना जारी है. लेकिन आप भी अगर यहां आने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार यह खबर जरूर पढ़ें.

 

महाकुंभ में जाने वाले हजारों श्रद्धालु, प्रयागराज की तरफ जाने वाले रास्तों पर कथित तौर पर सैकड़ों किलोमीटर तक लगे भारी ट्रैफिक जाम की वजह से नेशनल हाईवे पर फंसे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीब 300 किमी के रास्ते में वाहन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं.

 

144 साल बाद आए इस महाकुंभ के महासंयोग का हर कोई लाभ उठाना चाहता है. इसी लिए भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. बीते 27 दिनों में 43 करोड़ लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है. वहीं 7 फरवरी को शुक्रवार से लेकर 9 फरवरी को रविवार तक प्रयागराज में जाम से बुरा हाल रहा.आज भी हालात खराब हैं. यूपी हो या एमपी प्रयागराज से लगे बॉर्डरों पर 2 या 4 घंटे नहीं बल्कि पिछले 70 से ज्यादा घंटों से लोग जाम से जूझ रहे हैं. आखिर इस महाजाम की वजह क्या है जानिए.

 

महाकुंभ जाने वालों के लिए सलाह क्या है? 
  • 15 फरवरी तक प्रयागराज जाने से बचें
  • 12 को माघी स्नान पर भारी भीड़ रहेगी
  • 13 को छूट गए श्रद्धालु स्नान करेंगे, भीड़ रहेगी
  • 15 तक अयोध्या-काशी दर्शन के बाद बाहर के श्रद्धालु घरों को निकल जाएंगे
  • संगम में जाने का हठ न पालें, जहां है वहीं स्नान लें.
कहां-कहां जाम है
  • मध्य प्रदेश में रीवा से प्रयागराज  के रास्ते पर
  • आगरा से प्रयागराज का रास्ते पर जाम
  • गोरखपुर से प्रयागराज का रास्ते पर जाम

 

प्रयागराज संगम स्टेशन पर लोगों की भीड़ ने शहर की रफ्तार को रोक दिया है. संगम घाट के पास स्टेशन होने के कारण यहां भारी भीड़ पहुंच रही है. भीड़ इतनी पहुंच गई है कि इस स्टेशन को बंद करने की नौबत आ गई. बनारस से प्रयागराज जाने वाले रास्ते में भीषण जाम देखा जा रहा है. लहरतारा रोड पर जाम देखा गया. बात अगर सुबह 9.55 बजे की करें तो प्रयागराज के भीतर कमला नेहरू रोड पर जाम देखा गया. वही भारद्वाज आश्रम रोड से अमरनाथ झा मार्ग से काफी आगे तक जाम से बुरा हाल है.  वहीं झूंसी के पास भी ट्रैफिक जाम है. सुनीता सिंह, सीता सिंह महाविद्यालय मार्ग के पास भी जाम लगा है.

सोनभद्र से प्रयागराज जाने वाले रास्ते पर सुबह 9.40 बजे दो जगहों पर जाम देखा गया.बाकी रास्ता साफ था. लेकिन प्रयागराज में घुसने से पहले जाम से हाल बेहाल देखने को मिला.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ त्रिवेणी संगम पहुंचे. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जल्द ही संगम में पवित्र डुबकी लगाएंगी.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.