Hindi Newsportal

Madhya Pradesh Weather: मध्य प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्सों पर मानसून का कब्जा

File Image
0 190

भोपाल: मध्य प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है. चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगों को इस बार मानसून का बेसब्री से इंतजार था.

 

मध्य प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ अच्छी बारिश की शुरूआत हो चुकी है. मौसम विज्ञानियों की मानें तो चंबल, उज्जैन, ग्वालियर संभाग को छोड़कर मानसून ने प्रदेश के 80 प्रतिशत हिस्सों पर अपना डेरा डाल लिया है और इसमें सबसे ज्यादा बारिश दक्षिण मध्य प्रदेश में हो रही है.

 

प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश रुक-रुक कर हो रही है ऐसे में मौसम से कोई खासा फायदा नहीं मिला है. क्योंकि धीमी बारिश ने उमस बढ़ा दी है. बीते 24 घंटे की बात करें तो प्रदेश के भोपाल, इंदौर एवं उज्जैन संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है. भोपाल में 1.8, इंदौर में 0.4 मिमी वर्षा दर्ज की है.

 

अनुमान है कि इस साल वर्षा अच्छी होगी. तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने के दिन अब ज्यादा दूर नहीं है. बारिश ने अपना रुख मोड़ लिया है. ऐसे में बहुत जल्द पूरे प्रदेश में बारिश का दौर शुरू हो जाएगा और गर्मी से राहत मिलेगी.