Hindi Newsportal

LSG और RCB के बीच मुकाबला आज, पुरानी हार का बदला लेने मैदान में उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

0 382

LSG vs RCB: आज आईपीएल के 43वें मैच में आमने सामने होंगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स. दोनों टीमों के बीच मुकाबला शाम 7:30 बजे से इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा.

 

अपने पिछले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. आज आईपीएल के 43वें मैच में दूसरी बार दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होने जा रही है.

 

KL Rahul की अगुवाई में लखनऊ ने अपने पिछले मैच में पंजाब को एकतरफा अंदाज़ में हराया था. वहीं, आरसीबी की टीम को उसके आखिरी मैच में हार का सामना करना पड़ा था. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लखनऊ की टीम 8 में से 5 मुकाबलों में जीत दर्ज कर दूसरे स्थान पर है, वहीं आरसीबी को 8 मैचों में से 4 में जीत मिली है. इसके साथ वह छठवें स्थान पर हैं.

 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, आकाश दीप, फिन एलन, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेयन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा.

 

लखनऊ सुपर जायंट्स फुल स्क्वाड

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव.

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.