Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या पीएम मोदी फाइलों को बिना पढ़ें ही साइन कर देते हैं? गलत सन्दर्भ में वायरल हुआ पीएम मोदी का सालों पुराना वीडियो

0 864

फैक्ट चेक: क्या पीएम मोदी फाइलों को बिना पढ़ें ही साइन कर देते हैं? गलत सन्दर्भ में वायरल हुआ पीएम मोदी का सालों पुराना वीडियो

 

सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में पीएम मोदी एक इंटरव्यू देते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस इंटरव्यू के एक हिस्से में पीएम मोदी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह (पीएम मोदी) किसी भी फाइल्स को पढ़ें बिना ही दस्तखत बना देते हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को हालिया दिनों में शेयर कर यह दावा किया जा रहा है, देश में बढ़ती महंगाई तथा अन्य समस्याओं का यही कारण है कि पीएम मोदी बिना कुछ पढ़ें ही किसी भी बिल को पास करने के दस्तखत कर देते हैं।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ चौथी_पास_राजा “मैने अफसरों को कहा मैं तो पढ़ नहीं पाऊंगा.. File पढ़ना मेरे बस की नहीं… मैंने उसे छुआ तक नहीं।” अब पता चला देश में महँगाई बेरोज़गारी नोटबंदी का कारण क्या है? क्योंकि राजा ने बिना पढ़े सब कुछ साइन कर दिया। देश के साथ कितना बड़ा मज़ाक़ कर रहा है कभी सोंचा?’ 

फेसबुक वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें 

फैक्ट चेक :

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि पुराना है,  जब पीएम मोदी पहली बार गुजरात के सीएम बने थे।

 

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के वायरल वीडियो के साथ शेयर किए जा रहे दावे की सच्चाई जानने की पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। लेकिन खोज के दौरान हमें कोई उचित परिणाम नहीं मिले जिससे वायरल वीडियो की सही पुष्टि की जा सके।

इसके बाद सच्चाई जानने के लिए हमने वायरल वीडियो को गौर से देखा। इस दौरान हमारी नजर वायरल वीडियो के उस हिस्से पर पड़ी, जहां Madhu Purnima Krishna नाम छपा दिखा। इसके बाद हमने इसी नाम के साथ कुछ अन्य कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो, यूट्यूब के Manushi India नामक चैनल पर मिला। जिसे अप्रैल 12, 2014 को अपलोड किया गया था। इस वीडियो के  02 मिनट के 31 सेकंड पर वायरल क्लिप को देखा जा सकता है।

वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में यह जानकारी दी गयी है कि पीएम मोदी गुजरात के सीएम बनने के बाद सरकारी अधिकारीयों के साथ हुई पहली बातचीत का अनुभव इस इंटरव्यू में साझा कर रहे हैं।

 

पीएम मोदी यहाँ बता रहे है कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनकर आये थे। तब उनके एक अधिकारी ने उन्हें कई सारी फाइलें साइन करने के लिए दी। उस अधिकारी ने उन्हें वह फाइलें पढ़कर साइन करने का आग्रह किया और कहा कि यह संवेदनशील विषयों की फाइलें हैं।

इसी पर मोदी इंटरव्यू में बताते हैं कि उन्होंने उस अधिकारी को ही फाइल पढ़कर बताने को कहा और फिर उसपर साइन किया। इसमें उन्होंने बताया कि गुजरात के संवेदनशील विषयों की फाइलें है। इससे यह साफ़ होता है कि उपरोक्त वीडियो में उस दौरान का जिक्र किया गया है जब पीएम मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे।

उपरोक्त प्राप्त तथ्य से हमने जाना कि वायरल वीडियो हालिया दिनों का नहीं बल्कि 9 साल पुराना है। वायरल वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी उस दौरान का जिक्र कर रहे थे जब वह गुजरात के सीएम हुआ करते थे। वीडियो का हालिया दिनों से कोई संबंध नहीं।