Hindi Newsportal

धीरे-धीरे टल रहा है कोरोना का खतरा, कम हुए डेली मामले, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 4,282 नए मामले दर्ज

0 2,181

धीरे-धीरे टल रहा है कोरोना का खतरा, कम हुए डेली मामले, पिछले 24 घंटों में सिर्फ 4,282 नए मामले दर्ज

देश में अब लोगों को कोरोना से राहत मिली है। डेली मामलों में तेजी से गिरावट दर्ज की गयी है। आज सुबह केंद्रीय मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना के सिर्फ 4,282 नए मामले दर्ज किए गए हैं। बीते दिनों में नए मामलों की संख्या का आंकड़ा 5-6 हज़ार के पार रहा था। लेकिन आज इन की संख्या 5 हज़ार से भी बेहद कम है।

बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट किए गए के आंकड़ों के अनुसार, भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आयी है, आज सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक नए मामलों की संख्या से  5 हज़ार से भी कम दर्ज किए गए हैं। वहीँ देश में सक्रीय मामलों की संख्या में भी भारी गिरावट दरजी की गयी है। देश में सक्रीय मामलों की संख्या 47,246 हो गयी है, जो बीते दिनों 49 हज़ार के पार थी।

सक्रिय मामलों की कुल संख्या- 49,015

देश में कोरोना के अब तक के मामले :4,49,49,671

कोविड से ठीक हुए कुल मरीजों की संख्या- 4,43,70,878

कोरोना से अब तक हुई एक मौतें- 5,31,547