बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं। अपनी दमदार अदाकारी से फैंस को दीवाना बनाने वाली कंगना इन दिनों अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इसे नेटफ्लिक्स पर भी स्ट्रीम किया जा रहा है। ओटीटी पर आते ही फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर कई फैंस का कहना है कि ‘इमरजेंसी’ को ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए।
‘इमरजेंसी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है। एक फैन ने फिल्म देखने के बाद पोस्ट किया – “EmergencyOnNetflix को भारत से ऑस्कर के लिए भेजना चाहिए। कंगना, क्या जबरदस्त फिल्म बनाई है!”
इस पर कंगना रनौत ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में जवाब देते हुए लिखा – “लेकिन अमेरिका अपना असली चेहरा कभी स्वीकार नहीं करेगा। वे कैसे विकासशील देशों को धमकाते, दबाते और प्रेशर डालते हैं, ये ‘इमरजेंसी’ में उजागर हुआ है। वे अपना मूर्ख ऑस्कर अपने पास रख सकते हैं। हमारे पास नेशनल अवॉर्ड है, और वही काफी है!”
‘इमरजेंसी’ में कंगना के अभिनय को लेकर फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा – “कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में कमाल की एक्टिंग की है! पूरी फिल्म में ऐसा लगा जैसे मैं इंदिरा गांधी को देख रही हूं। वह इस अवॉर्ड की हकदार हैं।”
इस पर कंगना ने जवाब दिया – “लोग कह रहे हैं कि ‘इमरजेंसी’ में मेरी परफॉर्मेंस अब तक की सबसे बेहतरीन है। क्या मैंने ‘क्वीन’, ‘तनु वेड्स मनु 2’, ‘फैशन’ और ‘थलाइवी’ से भी बेहतर किया है? फिल्म देखकर खुद तय करें!”
कंगना रनौत ने ‘इमरजेंसी’ में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। यह फिल्म 1975 में लगी इमरजेंसी पर आधारित है। इसमें कंगना ने न सिर्फ मुख्य भूमिका निभाई है, बल्कि इसका डायरेक्शन भी किया है। फिल्म में अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी और विषयक नायर जैसे दिग्गज कलाकार भी नजर आए हैं।
अब देखना होगा कि ‘इमरजेंसी’ को नेशनल अवॉर्ड मिलता है या नहीं, लेकिन कंगना का ऑस्कर को लेकर बयान एक बार फिर सुर्खियों में है!
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.