Hindi Newsportal

‘सिकंदर नाचे’ में दमदार बीट्स पर थिरकते दिखेंगे भाईजान

20

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सिकंदर’ इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है। जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे इससे जुड़ी खबरें तेजी से सामने आ रही हैं। हाल ही में फिल्म के दो गाने ‘जोहरा जबीं’ और ‘बम बम भोले’ रिलीज किए गए थे, जिन्हें दर्शकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला। अब फिल्म का तीसरा गाना ‘सिकंदर नाचे’ जल्द रिलीज होने वाला है, जिसकी एक झलक खुद सलमान खान ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

सलमान खान ने सोशल मीडिया पर ‘सिकंदर नाचे’ की एक झलक साझा की, जिसमें वह जबरदस्त बीट्स पर थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने का अंदाज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि यह 2025 का बेस्ट पार्टी सॉन्ग बन सकता है।

इस गाने को अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। इसका म्यूजिक जैम8 ने तैयार किया है, जबकि गाने के डांस स्टेप्स को मशहूर कोरियोग्राफर अहमद खान ने डिजाइन किया है। पहले से ही ‘सिकंदर’ के दमदार एक्शन सीन चर्चा में थे, अब इस गाने की झलक ने डांस लवर्स के लिए भी फिल्म को और खास बना दिया है।

‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदास ने किया है, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। यह ईद 2025 पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

बता दें कि इससे पहले सलमान खान यशराज स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे। फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी थे और निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘टाइगर जिंदा है’ की तुलना में कम कमाई कर पाई थी। अब फैंस को उम्मीद है कि ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी।

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.