Hindi Newsportal

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी के ख़िलाफ़ जम्मू-कश्मीर पुलिस स्टेशन में हुई FIR दर्ज

15

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ओरी समेत सात लोगों पर कटरा के एक होटल में शराब पीने के आरोप में जम्मू-कश्मीर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. कटरा के कॉटेज सुइट में शराब और मांसाहारी भोजन खाने के खिलाफ सख्त नियम थे पर इन आठ लोगों ने कानून तोड़ा. 

ओरी के साथ एफआइआर में दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशि दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अरज़ामस्कीना का नाम शामिल है. उन पर जिला मजिस्ट्रेट के आदेश का उल्लंघन करने और कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने का आरोप है.

होटल प्रशासन ने इन लोगों के होटल कटरा मैरियट रिजॉर्ट एंड स्पा में ठहरने की जानकारी दी थी. मामले का संज्ञान लेते हुए कटरा पुलिस ने एफआईआर नंबर 72/25 दर्ज की है.

15 मार्च को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें ओरी अपने कुछ दोस्तों के साथ  होटल में पार्टी करते नजर आ रहे थे. इस कमरे की तस्वीर में कटरा स्थित एक होटल के कमरे में शराब की बोतल देखी गई, जहां शराब पीना प्रतिबंधित है। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है.

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.