Hindi Newsportal

IPL T20: देश की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग की हो रही शुरुआत, आईपीएल का 16वां सत्र आज से शुरू

आईपीएल : फाइल इमेज
0 656

IPL T20: देश की सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग की हो रही शुरुआत, आईपीएल का 16वां सत्र आज से शुरू 

 

देश की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल की शुरुआत आज से हो रही है। आज से आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत होगी। आज शाम 5 बजे से इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी। इसके बाद लीग का पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस बार गुजरात टाइटन्स की कप्तानी हार्दिक पंड्या के हाथों में हैं। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

गौरतलब है कि इस बार आईपीएल में कप्तान टॉस के बाद अपने प्लेइंग-11 चुन सकता है। यह नया नियम इसलिए दिलचस्प है कि कप्तान के पास पहले बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण के आधार पर अपनी टीम का चुनाव करने का अधिकार होगा। ऐसे में टॉस का प्रभाव बहुत हद तक कम होगा।

टीमों को 90 मिनट की निर्धारित समय सीमा के भीतर अपने कोटे के 20 ओवर पूरे करने होंगे। धीमी ओवर गति के मामले में निर्धारित समय के भीतर पूरा नहीं किए गए प्रत्येक ओवर के लिए गेंदबाजी टीम को 30 यार्ड सर्कल के बाहर केवल चार क्षेत्ररक्षक रखने की अनुमति होगी।

IPL के सभी मैचों के टीवी राइट्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क ने रिटेन किए हैं। इस एडीशन के सारे मैच स्टार स्पोर्ट्स चैनल्स पर लाइव टेलीकास्ट होंगे। स्टार स्पोर्ट्स द्वारा ये अलग अलग भाषाओं में अलग-अलग चैनल्स पर दिखाए जाएंगे। आईपीएल 2023 के सारे मैच Star Sports 1, Star Sports 2, Star Sports 3, Star Sports Select 1, Star Sports 2 HD, Star Sports Select 1 HD और Star Sports 1 Telugu पर लाइव प्रसारित होंगे।

इसके साथ ही इस बार जियो सिनेमा (Jio Cinema) पर मैच का सीधा प्रसारण किया जाएगा। जियो द्वारा भी अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री की सुविधा प्रदान की जाएगी।