Hindi Newsportal

IPL 2021: आज से आईपीएल के दूसरे चरण का होगा धमाकेदार आगाज, जानें मैचों का पूरा शेड्यूल

File Image
0 1,505

इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन (IPL 2021) के दूसरे चरण का आगाज आज यानी 19 सितंबर से हो रहा है। लीग के दूसरे हिस्से का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। दूसरे चरण से पहले कई खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपने नाम वापस भी ले लिया है जिसके बाद कुछ नए खिलाड़ियों को लीग में एंट्री दी गई है।

पहले चरण में खेले गए थे 29 मुकाबले।

गौरतलब है कि इस पहले चरण में लीग में कुल 29 मुकाबले खेले गए थे। इनमें दो टीमें यानी दिल्‍ली कैपिटल्‍स और पंजाब किंग्‍स ने सबसे ज्‍यादा आठ-आठ मैचों में हिस्‍सा लिया जबकि बाकी की छह टीमों ने सात-सात मुकाबले खेले थे। अंक तालिका में 8 में से 6 मैच जीतकर दिल्‍ली की टीम शीर्ष स्‍थान पर काबिज है।

बचे हुए है 31 मैच।

अब आईपीएल-2021 (IPL-2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर से शुरू हो रहा है और इसका आयोजन संयुक्‍त अरब अमीरात में किया जाएगा। यह भी बता दे कि मैच दुबई, अबु धाबी और कुछ मुकाबले शारजाह में खेले जायेंगे। तो चलिए अब हम आपको बताते है कि बाकी के बचे 31 मैचों में कौन सी टीम कब, कहां और कितने बजे किस टीम से भिड़ेगी।

यह भी पढ़े: अब दोगुना होगा आईपीएल का रोमांच, दर्शकों को मिली स्टेडियम आने की इजाजत; टिकटों की बिक्री इस दिन से शुरू

दिल्‍ली कैपिटल्‍स।

– 22 सितंबर (बुधवार): दिल्‍ली vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 25 सितंबर (शनिवार): दिल्‍ली vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
– 28 सितंबर (मंगलवार): दिल्‍ली vs कोलकाता नाइटराइडर्स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 02 अक्‍टूबर (शनिवार): दिल्‍ली vs मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 04 अक्‍टूबर (सोमवार): दिल्‍ली vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 08 अक्‍टूबर (शुक्रवार): दिल्‍ली vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स।

– 19 सितंबर (रविवार): चेन्‍नई vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 24 सितंबर (शुक्रवार): चेन्‍नई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 26 सितंबर (रविवार): चेन्‍नई vs कोलकाता नाइटराइडर्स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
– 30 सितंबर (गुरुवार): चेन्‍नई vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 02 अक्‍टूबर (शनिवार): चेन्‍नई vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 04 अक्‍टूबर (सोमवार): चेन्‍नई vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 07 अक्‍टूबर (गुरुवार): चेन्‍नई vs पंजाब किंग्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, दुबई

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ।

– 20 सितंबर (सोमवार): बैंगलोर vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 24 सितंबर (शुक्रवार): बैंगलोर vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 26 सितंबर (रविवार): बैंगलोर vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 29 सितंबर (बुधवार): बैंगलोर vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 03 अक्‍टूबर (रविवार): बैंगलोर vs पंजाब किंग्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 06 अक्‍टूबर (बुधवार): बैंगलोर vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 08 अक्‍टूबर (शुक्रवार): बैंगलोर vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई

मुंबई इंडियंस।

– 19 सितंबर (रविवार): मुंबई vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 23 सितंबर (गुरुवार): मुंबई vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 26 सितंबर (रविवार): मुंबई vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 28 सितंबर (गुरुवार): मुंबई vs पंजाब किंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 02 अक्‍टूबर (शनिवार): मुंबई vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 05 अक्‍टूबर (मंगलवार): मुंबई vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 08 अक्‍टूबर (शुक्रवार): मुंबई vs सनराइजर्स हैदराबाद, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी

राजस्‍थान रॉयल्‍स।

– 21 सितंबर (मंगलवार): राजस्‍थान vs पंजाब किंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 25 सितंबर (शनिवार): राजस्‍थान vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
– 27 सितंबर (सोमवार): राजस्‍थान vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 29 सितंबर (बुधवार): राजस्‍थान vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 02 अक्‍टूबर (शनिवार): राजस्‍थान vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 05 अक्‍टूबर (मंगलवार): राजस्‍थान vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 07 अक्‍टूबर (गुरुवार): राजस्‍थान vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह

पंजाब किंग्‍स।

– 21 सितंबर (मंगलवार): पंजाब vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 25 सितंबर (शनिवार): पंजाब vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 28 सितंबर (मंगलवार): पंजाब vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 01 अक्‍टूबर (शुक्रवार): पंजाब vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 03 अक्‍टूबर (रविवार): पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 07 अक्‍टूबर (गुरुवार): पंजाब vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दोपहर 3:30 बजे से, दुबई

कोलकाता नाइटराइडर्स।

– 20 सितंबर (सोमवार): कोलकाता vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 23 सितंबर (गुरुवार): कोलकाता vs मुंबई इंडियंस, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 26 सितंबर (रविवार): कोलकाता vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी
– 28 सितंबर (मंगलवार): कोलकाता vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, दोपहर 3:30 बजे से, शारजाह
– 01 अक्‍टूबर (शुक्रवार): कोलकाता vs पंजाब किंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 03 अक्‍टूबर (रविवार): कोलकाता vs सनराइजर्स हैदराबाद, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 07 अक्‍टूबर (गुरुवार): कोलकाता vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह

सनराइजर्स हैदराबाद।

– 22 सितंबर (बुधवार): हैदराबाद vs दिल्‍ली कैपिटल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 25 सितंबर (शनिवार): हैदराबाद vs पंजाब किंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 27 सितंबर (सोमवार): हैदराबाद vs राजस्‍थान रॉयल्‍स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 30 सितंबर (गुरुवार): हैदराबाद vs चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स, शाम 7:30 बजे से, शारजाह
– 03 अक्‍टूबर (रविवार): हैदराबाद vs कोलकाता नाइटराइडर्स, शाम 7:30 बजे से, दुबई
– 06 अक्‍टूबर (बुधवार): हैदराबाद vs रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, शाम 7:30 बजे से, अबू धाबी
– 08 अक्‍टूबर (शुक्रवार): हैदराबाद vs मुंबई इंडियंस, दोपहर 3:30 बजे से, अबू धाबी

भारतीय समय के मुताबिक कितने बजे शुरू होंगे आईपीएल 2021 के बाकी मैच।

गौरतलब है कि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले जाने वाले ये सभी मैच दुबई, अबु धाबी और कुछ मुकाबले शारजाह में खेले जाएंगे। यूएई में होने वाले इन मैचों का आयोजन भारतीय समय के मुताबिक रोज शाम 7.30 बजे से होगा जबकि कुछ दिन जब दो मैच खेले जाएंगे, तब दोपहर के मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक 3.30 बजे से होंगे और दूसरा मैच शाम 7.30 बजे से होगा। यूएई में खेले जाने वाले चरण में 8 दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे।

और इस दिन होगा फाइनल।

टूर्नामेंट का फाइनल मैच दुबई में 15 अक्टूबर को खेला जाएगा।

Click here for Latest News updates and viral videos on our AI-powered smart news

For viral videos and Latest trends subscribe to NewsMobile YouTube Channel and Follow us on Instagram