Hindi Newsportal

आईपीएल 2025 की वापसी: 17 मई से फिर से शुरू होगा टूर्नामेंट, फाइनल 3 जून को

44

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को IPL 2025 का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। अब यह लोकप्रिय टी20 लीग 17 मई से फिर से शुरू होगी। पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच बेंगलुरु में खेला जाएगा।

इससे पहले पिछले हफ्ते भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव की वजह से IPL को अस्थायी रूप से रोक दिया गया था। हालांकि शनिवार को दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा हुई, जिसके बाद टूर्नामेंट दोबारा शुरू करने का रास्ता साफ हुआ।

ये रहेगा नया प्लेऑफ शेड्यूल:

क्वालिफायर 1: 29 मई

एलिमिनेटर: 30 मई

क्वालिफायर 2: 1 जून

फाइनल मुकाबला: 3 जून

प्लेऑफ के वेन्यू (स्थल) की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है। BCCI ने कहा है कि इनकी घोषणा बाद में की जाएगी। लीग चरण का आखिरी मैच 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और RCB के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।

बाकी बचे लीग मैच 6 शहरों – लखनऊ, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और जयपुर – में खेले जाएंगे। कुल 17 मैच होंगे, जिसमें दो डबल हेडर (एक दिन में दो मुकाबले) शामिल होंगे। ये रविवार को खेले जाएंगे।

BCCI ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सरकार, सुरक्षा एजेंसियों और सभी संबंधित पक्षों से बातचीत के बाद यह फैसला लिया गया है। हम भारत की सेना के साहस और दृढ़ता को सलाम करते हैं, जिनकी वजह से क्रिकेट की वापसी सुरक्षित रूप से हो सकी। बोर्ड राष्ट्रीय हितों के प्रति पूरी तरह समर्पित है और लीग को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।”

You might also like

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.