IPl 2024: RCB ने किया कमबैक, 27 रनों से CSK को दी मात, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हुई बेंगलुरु

IPl 2024: RCB ने किया कमबैक, 27 रनों से CSK को दी मात, प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई हुई बेंगलुरु
आईपीएल 2024 का 68वां मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने CSK को 27 रनों से मात देते हुए प्लेऑफ का टिकट हासिल कर लिया। आरसीबी ने आईपीएल 2024 के 68वें मुकाबले में 5 बार की चैंपियन सीएसके को 27 रनों से हराया और प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। बता दें आरसीबी इसी के साथ आईपीएल के इतिहास की पहली ऐसी टीम बन गई है जिसने सीजन के पहले 7 में से 6 मुकाबले हारने के बाद प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया हो।
गौरतलब है कि चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। जहां आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 218 रन बनाए। जवाब में चेन्नई 20 ओवर में सात विकेट खोकर 191 रन ही बना सकी।
14 मैचों में सात जीत के साथ आरसीबी अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच गई है। टीम के खाते में अब 14 अंक हो गए हैं और उनका नेट रनरेट +0.459 हो गया है। वहीं, पहले स्थान पर कोलकाता 19 अंकों के साथ बनी है। दूसरे और तीसरे पायदान पर राजस्थान और हैदराबाद की टीम हैं जिनके खाते में क्रमश: 16 और 15 अंक हैं।
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का यह सीजन कुछ अच्चा नहीं था लेकिन लगातार पांच मैचों को जीतकर आरसीबी ने एक दम से वक्त पलट दिया और प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 14 अंकों के साथ अभी तक प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई है. अगर बेंगलुरु को चेन्नई को नेट रन रेट के मामले में पीछे छोड़ना है तो उसे काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।





