IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 50वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 के 50वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद आमने सामने होंगे. यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा.
हैदराबाद आज के मुकाबले में जीत का इरादा लिए मैदान में उतरेगी. यदि हैदराबाद जीत दर्ज करती है तो वह टॉप-4 में पहुंच जाएगी. वहीं दिल्ली तमाम कोशिशों के बाद भी मुकाबले में अपनी जीत सुनिक्षित नहीं कर पा रही है. ऐसे में आज का मुकाबला जीतना अहम है, यदि दिल्ली इस मुकाबले को जीत जाती है तो टीम की प्लेऑफ में जाने की उम्मीद बरकरार रहेगी.
अंक तालिका में कौन किस नंबर पर
हैदराबाद की टीम लगातार 2 मैच हार चुकी है. इससे पहले सनराइजर्स ने लगातार 5 मैच जीते थे. लेकिन बाद में उसे गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद ने 9 मैच खेले हैं जिनमें 5 जीते और 4 हारे हैं. 10 अंकों के साथ केन विलियमसन की टीम 5वें स्थान पर है.
वहीं ऋषभ पंत की टीम दिल्ली ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिनमें 4 जीते और 5 हारे हैं. अंकतालिका पर नजर डाले तो दिल्ली कैपिटल्स 8 अंकों के साथ 7वें नंबर पर है. अगर दिल्ली को आज के मैच में हैदराबाद को टक्कर देनी है तो दिल्ली के बल्लेबाजों और गेंदबाजों को अपना बेस्ट प्रदर्शन करना होगा.