करनाल : बसताड़ा टोल के पास हथियार और बारूद के साथ गिरफ्तार हुए चार आतंकी
हरियाणा के करनाल में पुलिस गुरुवार को बड़ी सफलता मिली। आईबी की सूचना पर करनाल पुलिस ने बसताड़ा टोल के पास से गुरुवार को चार संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को गाड़ी में भारी मात्रा में विस्फोटक होने की सूचना मिली थी। पुलिस की कई टीमें मामले की जांच में जुटी हुई हैं। इसके अलावा बम निरोधक दस्ता भी मौके पर मौजूद है। सुरक्षा एजेंसियों की मानें तो आतंकियों ने दिल्ली को दहलाने की साजिश रची थी।
🔲 #Haryana: करनाल पुलिस ने चार संदिग्ध आतंकियों को हिरासत में लिया और उनके पास से विस्फोटक बरामद किया।
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/WgkArAjNek
— NewsMobile Samachar (@NewsMobileHindi) May 5, 2022
एसपी ने बताया कि आतंकी एक इनोवा में सवार होकर करनाल के रास्ते दिल्ली पहुंचने की फिराक में थे। लेकिन हाल ही में पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा और तमाम खुफिया इनपुट की वजह से सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह अलर्ट थीं। आतंकियों की इनोवा से हथियारों का जखीरा जब्त हुआ है। गाड़ी से एक पिस्तौल, तीन आईईडी और 31 कारतूस बरामद हुए हैं। जानकारी के अनुसार सभी आरोपी 20 से 22 साल के हैं और सभी नांदेड़ जा रहे थे। दोपहर बाद पुलिस पूरे मामले का खुलासा करेगी। सभी आरोपी पंजाब के हैं।