IPL 2022खेल

IPL 2022, DC vs KKR: अब से कुछ ही देर में आमने सामने होंगी दिल्ली और कोलकाता की टीम, किसकी होगी जीत ?

IPL 2022: आईपीएल में आज का मुकाबला दिल्ली और कोलकाता के बीच खेला जाना है. आईपीएल 2022 लीग का यह 41वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.

 

आईपीएल 2022 के 41वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाईट राइडर्स आमने सामने होंगी. यह मुकाबला मुंबई में खेला जाएगा.

 

IPL 2022 का यह रोमांचक मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है. दिल्ली आज मैदान में अपना 8वां मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी. आपको बता दें कि दिल्ली ने अब तक कुल 7 मुकाबले खेले जिनमें से 3 में जीत और 4 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

 

वहीं कोलकाता 8 मुकाबलों में 3 जीत और 5 हार के साथ अंक तालिका में दिल्ली के ठीक नीचे 8वें स्थान पर है.

 

कौन किसपर भारी

नेट रन रेट की बात करें तो इस सीजन में अबतक दिल्ली का नेट रन रेट (+0.715) सबसे बेहतर है. लेकिन किस्मत की बात करें तो वह बेकार, क्योंकी अच्छी शुरुआत और दमदार बल्लेबाजी के बाद भी दिल्ली कई मुकाबले हार गई. ऐसे में आज का मुकाबला जीत कर दिल्ली अपने मनोबल को बढ़ाना चाहेगी.

 

दूसरी ओर श्रेयस की कोलकाता की शुरूआत तो अच्छी रही लेकिन लगातार विफल रहे मध्यमक्र के बल्लेबजों के चलते टीम परेशानी में है. अगर उन्हें आज का यह मुकाबला जीतना हैं तो बल्लेबाजों को अपना हुनर दिखाना होगा.

 

मौजूदा समय में दोनों ही टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही मुकाबलें को बदलने का हुनर रखते हैं. लेकिन आज फैंस को दिल्ली की टीम के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी और वॉर्नर से तुफानी बल्लेबाजी की उम्मीद होगी.

वहीं केकेआर की टीम को कैप्टन श्रेयस और आंद्रे रसेल से एक आक्रामक पारी की आस रहेगी.

 

आपको क्या लगता है किस की होगी जीत हमें कमेंट बॉक्स में कमेंट कर बताएं

Show More

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button