IIT मद्रास में कोरोना विस्फोट, 150 के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा
आईआईटी मद्रास में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी आ रही है। ताजा अपडेट के मुताबिक संस्थान में 171 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। राज्य सरकार के मुताबिक इन सभी में कोरोना के लक्षण सामान्य हैं और कोई भी मामला नए वैरिएंट का नहीं है।
बता दें हाल ही आईआईटी मद्रास में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए थे। जिसके बाद लगातार संक्रमितों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। संस्थान में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 171 हो गई है। तमिलनाडु के स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णण ने इस बात की जानकारी दी। आईआईटी मद्रास में अबतक कुल 5 हजार के करीब कोरोना सैंपल लिए गए हैं। सभी संक्रमितों को आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक बीते बुधवार को संस्थान में संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए थे।
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में संक्रमण के 2,483 नए मामले सामने आए। इसी के साथ देश में दर्ज कुल मामलों की संख्या 43,062,569 हो गई। इस दौरान देश में सक्रिय मामलों में 886 की कमी हुई है, जिससे इनकी कुल संख्या घटकर 15,636 हो गई है।