Hindi Newsportal

IPL 2022 : मैच के दौरान ऋषभ पंत को गुस्सा होना पड़ा महंगा, मिली सजा

0 388

IPL 2022: दिल्ली और राजस्थान के बीच मैच में 34वां मुकाबला ड्रामें के साथ खत्म हुआ. मैच के दौरान गुस्सा होने पर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत को अब सजा भुगतनी पड़ेगी.

 

बीते मैच में एंपायर द्वारा आखरी ओवर में नो-बॉल ना देने पर ऋषभ पंत आगबबूला हो गए थे. जिसके बाद उन्होंने अपने बल्लेबाजों को मैदान से वापस बुला लिया था. आईपीएल ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए पंत को दोषी करार कर उनपर जुर्माना लगाया है. साथ ही टीम के तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और असिस्टेंट कोच प्रविण आमरे पर भी जुर्माना लगाया गया है.

 

कितना लगा जुर्माना

 

पंत पर मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. वहीं दिल्ली के कप्तना ऋषभ ने इस आरोप और जुर्माने के स्वीकार भी कर लिया है. वहीं शार्दुल पर मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.

 

क्या है पूरा मामला

 

दरअसल दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में 36 रनों की जरूरत थी. दिल्ली की ओर से मैदान पर पॉवेल बल्लेबाजी कर रहे थें तो वहीं राजस्थान की ओर से आखरी ओवर मकॉय करने आए. पॉवेल ने पहली तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाकर मैच लगभग पलट ही दिया था, लेकिन तीसरी गेंद जिसपर छक्का लगा वह गेंद कमर के बहुत ऊपर थी जिसे नो बॉल दिया जाना था. पर अंपायर ने इस ठुकरा दिया. ऐसे में बल्लेबाज ने मैदान में अंपायर से नो बॉल की मांग की पर बल्लेबाज की बात की कोई सुनवाई नहीं हुई. फिर क्या था अंपायर के इस गलत फैसले से नाराज कप्तान ऋषभ ने अपने दोनों बल्लेबाजों को वापस बुलाने का इशारा करने लगे.

 

इतना ही नहीं ऋषभ ने डीसी के कोचों में से एक को मैदान पर भेजकर अंपायर से बात करने को कहा, हालांकि फिर शेन वॉट्सन ने पंत को समझाइश दी और शांत किया जिसके बाद मैच शुरू हुआ, पर दिल्ली 15 रनों से मैच को हार गई.

 

 

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.