Hindi Newsportal

World Book Day 2022: जानें क्या है ‘विश्व पुस्तक दिवस’ के महत्व

0 809

World Book Day: किताबों के महत्व को दुनियाभर में बताने और समझाने के लिए हर साल 23 अप्रैल को ‘विश्व पुस्तक दिवस’ मनाया जाता है. इस दिन को मनाने की मुख्य वजह है किताबों को पढ़ना, उनके प्रकाशन और प्रकाशन से संबंधित जानकारी हासिल करना. साथ ही किताबों को पढ़ने के लिए आने वाली पीढ़ियों को जागरुक करना.

 

किताबों के बिना जीवन अधुरा है. जीवन में ज्ञान के लिए किताबों का महत्वपूर्ण योगदान है. कुछ लोग तो बिना किताब पढ़े सोते ही नहीं हैं.

 

दुनियाभर में पुस्तक दिवस अलग-अगल तरीकों से मनाए जाते है. कही किताबों का मेला लगता है जहां आप जाकर अपनी पसंदीदा पुस्तक खरीद सकते हैं तो, कहीं लोग इन्हें मुफ्त में बांटते हैं ताकि जरूरत मंद को ज्ञान मिल सके वह उसे पढ़ सके और कुछ सीख सकें.

 

आज ‘विश्व पुस्तक दिवस’ पर मंत्री नितिन गडकरी ने कू एप पर लिखा, सभी को “विश्व पुस्तक दिवस” ​​की हार्दिक शुभकामनाएं, आइए हम सभी इस दिन को किताबों के प्रति प्रेम और पढ़ने की खुशियों को फैलाकर मनाएं.

 

संयुक्त राष्ट्र शैक्षिक, वैज्ञानिक और सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) विलियम शेक्सपियर, मिगुएल सर्वेंट्स और इंका गार्सिलासो डे ला वेगा जैसे प्रमुख लेखकों के सम्मान में वार्षिक विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस के अवसर की मेजबानी करता है.

 

इस दिन का उद्देश्य किताबें पढ़ने, लिखने, अनुवाद करने, प्रकाशन और कॉपीराइट के लाभों को बढ़ावा देना है. विश्व पुस्तक और कॉपीराइट दिवस पुस्तक प्रेमियों के लिए नई पुस्तकों को पढ़ने और साझा करने का जश्न मनाने का दिन है.