Hindi Newsportal

Ind W vs Eng W: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 7 विकेट से जीता, स्मृति मंधाना शतक से चूकीं

0 215

Ind W vs Eng W: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहला वनडे 7 विकेट से जीता, स्मृति मंधाना शतक से चूकीं

 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल कर ली है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने स्मृति मंधाना, यास्तिका भाटिया और कप्तान हरमनप्रीत कौर की नाबाद अर्धशतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम को हराया।

इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में सात विकेट पर 227 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में तीन विकेट पर 232 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारतीय महिला टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे हो गई। अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने अपनी अंतिम अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मैच में प्रभावित किया। उन्होंने 10 ओवर सिर्फ 20 रन दिए और एक विकेट भी हासिल किया। झूलन के 10 ओवर में इंग्लैंड की टीम एक भी बाउंड्री नहीं लगा पाई।

बता दें भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्मृति मंधाना शतक से चूक गईं। उन्होंने 99 गेंद पर 91 रन बनाए। इस दौरान मंधाना के बल्ले से 10 चौके निकले। उन्होंने एक छक्का भी लगाया।