Hindi Newsportal

IND vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक T20 मुकाबला आज

Photo source: @BCCI

1 308

Ind vs SL 3rd T20: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीसरा और निर्णायक टी20 मुकाबला आज राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में शाम 7 बजे खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए सीरीज़ के दो मुकाबलों में से पहला भारत और दूसरा श्रीलंका ने जीता, जिसके चलते सीरीज़ अब 1-1 की बराबरी पर है. आज के इस मुकाबले में यह तय होगा कि आखिर टी20 सीरीज किसके नाम होगी?

 

बता दें कि पुणे में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में खराब गेंदबाजी के कारण टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. खासकर अर्शदीप सिंह को मैच में 5 नो बॉल डालने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में क्यास यह भी लगाए जा रहे हैं कि तीसरे टी20 मैच में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

 

हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली भारतीय टीम आज मैदान में मैच ही नहीं बल्कि अपने घरेलु मैदान में मैच के साथ सीरीज को अपने नाम करने उतरेगी. वहीं अगर इंडिया तीसरा टी20 मैच हारती है तो पहली बार श्रीलंका से उसे घर में सीरीज़ हार झेलनी पड़ेगी.

 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:  

 

1. ईशान किशन(विकेटकीपर) 2. रूतुराज गायकवाड़ 3. राहुल त्रिपाठी 4. सूर्यकुमार यादव 5.  हार्दिक पांड्या (कप्तान) 6. दीपक हुड्डा 7. अक्षर पटेल 8. हर्षल पटेल 9. शिवम मावी 10. युजवेंद्र चहल 11. उमरान मलिक

You might also like
1 Comment
  1. binance referral says

    Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave A Reply

Your email address will not be published.