Hindi Newsportal

IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त

0 527
IND vs AUS: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बनाई बढ़त

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए पहले एकदिवसीय मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर 3 मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।

 बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज औऱ मोहम्मद शमी ने 3-3 विकेट हासिल किए. इसके बाद भारतीय टीम ने 39.5 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर 191 रन बनाते हुए मैच जीत लिया।

भारतीय टीम ने एक समय 39 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। मगर भारतीय ओपनर केएल राहुल ने 91 बॉल पर 75 रनों की मैच विनिंग नाबाद पारी खेलकर जीत दिलाई. उनका साथ रवींद्र जडेजा ने दिया। जडेजा ने 69 बॉल पर 45 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। राहुल और जडेजा ने छठे विकेट के लिए 123 बॉल पर 108 रनों की नाबाद पार्टनरशिप की।

ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 35.4 ओवर्स में 188 रनों पर सिमट गई. एडम जाम्पा आउट होने वाले आखिरी प्लेयर थे, जिन्हें मोहम्मद सिराज ने आउट किया।  देखा जाए तो ऑस्ट्रेलिया ने अपने आखिरी पांच विकेट 19 रनों के भीतर ही खो दिए। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का इसमें अहम रोल रहा जिन्होंने तीन-तीन विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा 81 और जो इंगलिस ने 26 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया के पांच बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच पाए।

बता दें कि टेस्ट सीरीज में जीत का स्वाद चखने के बाद अब भारतीय टीम वनडे सीरीज को भी जीतने की कोशिश करेगी। वहीं भारतीय टीम में बदलाव के चलते आज मैदान पर ईशान किशन इस मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं।

पहले वनडे के लिए भारत की संभावित XI
इशान किशन (wk), शुभमन गिल, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या (c), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर/ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव/ युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक/ मोहम्मद शमी

 

ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ (C), मारनस लाबुस्चगने, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी (wk), ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, सीन एबॉट, मिशेल स्टार्क, एडम ज़म्पा