Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR में बारिश की बूंदों के साथ शुरू हुआ दिन, देश के अन्य हिस्सों में भारी बारिश की संभावना

ANI: Delhi rainy
0 235

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और तमिलनाडु तक मौसम ने अपना रुख बदल दिया है. चिल चिलाती धूप के बाद कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि दर्ज की गई साथ ही कई जगहों पर इसकी संभावना है.

बात करें दिल्ली की तो मौसम आज से ही दिल्ली पर महरबान रहा. दिल्ली में आज दिन की शुरूआत ही बूंदाबादी के साथ हुई. वहीं मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो दिल्ली के आसपास के इलाकों में दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे अधिकतम तापमान नियंत्रित रहेगा. मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि हिमालयी क्षेत्र के ऊपर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे उत्तर-पश्चिम भारत में अगले कुछ दिनों तक हल्की बारिश होने की संभावना है.

 

प‍िछले द‍िनों के मुकाबले शुक्रवार को अधिकतम और न्‍यूनतम दोनों में 2 ड‍िग्री तक की ग‍िरावट दर्ज की गई है. अभी तक अध‍िकतम तापमान 35 ड‍िग्री तक र‍िकॉर्ड क‍िया जा रहा था. इससे पहले मौसम व‍िभाग ने आज शन‍िवार को हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया था.