Hindi Newsportal

दिल्ली-NCR में मौसम का मिजाज बदला, बारिश से सराबोर हुए कुछ इलाके

ANI: Delhi rainy
0 1,007

नई दिल्ली: दिल्ली-NCR में मौसम ने अचानक करवट ली और राष्ट्रीय राजधानी शनिवार सुबह बारिश से सराबोर हो गई. ग्रेटर कैलाश, इंडिया गेट, आरके पुरम और जनपथ सहित दिल्ली के कई इलाकों से आज सुबह हल्की बारिश देखी गई.

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, 2 और 3 मार्च के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

 

दिल्ली के कुछ इलाकों में शुक्रवार रात को भी हल्की बूंदाबांदी हुई, जो आज सुबह तक भी जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही शनिवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था.  राजधानी का तापमान आज न्यूनतम 15 डिग्री और अधिकतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं 3 मार्च यानी कि रविवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग ने 3 मार्च को बारिश का अनुमान तो नहीं जताया है लेकिन आसमान में बादल छाए रह सकते हैं.