AI साइंस-टेक्नोलॉजी

गूगल का पहला एआई हब भारत में: विशाखापत्तनम में 15 अरब डॉलर का निवेश

गूगल ने मंगलवार को भारत में अपना पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) हब खोलने की घोषणा की। यह केंद्र विशाखापत्तनम, आंध्र प्रदेश में स्थापित होगा और अमेरिका के बाहर गूगल का सबसे बड़ा एआई हब होगा। गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने सोशल मीडिया पर इस परियोजना की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इस हब और भारत में एआई क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य पर चर्चा की।

पिचाई ने लिखा, “भारत के प्रधानमंत्री @narendramodi के साथ अपनी पहली गूगल एआई हब की योजनाओं पर चर्चा करना शानदार रहा। यह हब उद्योग-स्तरीय तकनीक के जरिए भारत में एआई नवाचार को बढ़ावा देगा और देश में आर्थिक विकास में मदद करेगा।”

इस हब में बड़े पैमाने पर कंप्यूटिंग क्षमता, नया अंतरराष्ट्रीय अंडरसी गेटवे और ऊर्जा ढांचा शामिल होगा। गूगल ने बताया कि अगले पांच वर्षों में इस परियोजना में 15 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा।

गूगल क्लाउड के सीईओ थॉमस कुरियन ने कहा कि विशाखापत्तनम का यह केंद्र गूगल के वैश्विक एआई नेटवर्क का हिस्सा होगा, जो 12 देशों में फैला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस हब के जरिए भारत को डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर और अंडरसी केबल नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।

कुरियन ने कहा, “हम सिर्फ एआई तकनीक नहीं ला रहे, बल्कि भारत में डिजिटल कनेक्टिविटी और नेटवर्क इन्फ्रास्ट्रक्चर भी स्थापित कर रहे हैं। यह गूगल का अमेरिका के बाहर सबसे बड़ा एआई निवेश होगा, जो भारत के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

गूगल भारत में पिछले 21 सालों से सक्रिय है और यहां पांच स्थानों पर 14,000 लोग काम कर रहे हैं। कंपनी ने भारत में क्लाउड सेवाएं भी शुरू की हैं और दिल्ली और मुंबई में दो रीजन संचालित कर रही है। भविष्य में यह हब कई गीगावॉट क्षमता तक बढ़ाया जाएगा और वैश्विक डिजिटल और एआई नेटवर्क में भारत की भूमिका को मजबूत करेगा।

Show More

न्यूज़ मोबाइल ब्यूरो

"न्यूज़ मोबाइल हिंदी" एक डिजिटल न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है जो पाठकों को ताज़ा ख़बरें, गहन विश्लेषण और अपडेट सरल हिंदी में उपलब्ध कराता है। यह राजनीति, खेल, तकनीक, मनोरंजन और बिज़नेस जैसे विषयों पर समाचार प्रस्तुत करता है। साथ ही, इसमें फ़ैक्ट चेक (Fact Check) सेक्शन भी है, जिसके ज़रिए झूठी या भ्रामक ख़बरों की सच्चाई सामने लाकर पाठकों को विश्वसनीय और सही जानकारी दी जाती है। इसका मक़सद है—समाचारों के बीच तथ्य और अफ़वाह में स्पष्ट अंतर दिखाना।
Back to top button