Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दिख रही पानी में डूबी द्वारका नगरी असली नहीं, जानें पूरा सच

0 1,145
फैक्ट चेक: वायरल वीडियो में दिख रही पानी में डूबी द्वारका नगरी असली नहीं, जानें पूरा सच

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो कथित तौर पर पानी में डूबे एक मंदिर कहा है, जहां राधा-कृष्ण की मूर्ति भी दिखाई दे रही है। इसी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है यह वीडियो कथित तौर पर पानी में डूबी द्वारका नगरी का है।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ जलमग्न हुई द्वारका की दुर्लभ तस्वीर, सत्य सनातन धर्म की जय’

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें

 

फैक्ट चेक : 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है, दरअसल यह एक VFX वीडियो है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो Pankaj Manhas नामक यूट्यूब चैनल पर 6 अप्रैल, 2023 को अपलोड मिली।

प्राप्त यूट्यूब वीडियो के साथ दिए गए अंग्रेजी भाषा के कैप्शन के मुताबिक, इस वीडियो को असली द्वारका नगरी से इंस्पायर होकर 3D में बनाया गया है। इसके बाद मामले की तह तक जानने के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो artz_by_ram नामक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। यहाँ भी अंग्रेजी भाषा में जानकारी लिखा था कि, The lost temple… Made in 3d with the inspiration for real city in dwaraka . यहाँ भी जानकारी दी गयी थी कि यह वीडियो असली द्वारा नगरी से प्रेरित होकर बनाई गयी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sri Ram (@artz_by_ram)

इसके बाद हमने इंस्टाग्राम के artz_by_ram नामक प्रोफाइल को खंगाला। जहां हमने पाया कि राम एक डिजिटल क्रिएटर हैं। जब हमने उनकी प्रोफाइल खंगाला तो हमने जाना कि यहाँ उनकी प्रोफाइल पर कई VFX के माध्यम से बनाए गए वीडियो अपलोड किए गए थे।

पड़ताल के दौरान हमने जाना कि हमें वायरल वीडियो को भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा, दरअसल वीडियो असली नहीं है, बल्कि यह वीडियो VFX वीडियो है जिसे सॉफ्टवेयर के माध्यम से मनाया गया है।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.