Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने नहीं किया अमृतपाल सिंह का समर्थन, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो  

0 679
फैक्ट चेक: राजस्थान सीएम अशोक गहलोत ने नहीं किया अमृतपाल सिंह का समर्थन, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुआ वीडियो  

सोशल मीडिया पर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है। वीडियो में सीएम गहलोत मीडिया से बातचीत के दौरान खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर एक बयान देते हुए नज़र आरहे हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि सीएम गहलोत मीडिया से बातचीत में अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की मांग पर कहते हैं कि ‘अमृतपाल सिंह ने कितनी सटीक बात कही है’।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा में लिखा गया है कि, ‘खालिस्तान की मांग कांग्रेसियों को जायज लग रही है और अमृतपाल सिंह एक एकदम सटीक बात कर रहा है l जब अपने देश में ऐसी मानसिकता के लोग बैठे हों तो बाहरी दुश्मनों की क्या जरूरत है?’
फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक : 

 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल के दौरान हमने जाना कि वायरल वीडियो आधा-अधूरा है जिसे भ्रामक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रहे वीडियो को देखने पर हमें इसके भ्रामक होने की आशंका हुई। जिसके बाद हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो क्लिप का एक और वीडियो News Tak नामक फेसबुक पेज पर मिला, जिसे अप्रैल 01, 2023 को अपलोड किया गया था। बता दें प्राप्त वीडियो में वायरल वीडियो वाले बयान का थोड़ा लम्बा वर्जन अपलोड किया गया था।

उपरोक्त फेसबुक पेज पर 36 सेकंड के मिले इस वीडियो में सीएम अशोक गहलोत कहते हैं, ‘मैं तो ख़ुद उस दिन बहुत दुखी हुआ, जब मैंने …उसका नाम क्या है? अमृतपाल! अमृतपाल सिंह बोल रहा है कि अगर ये हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं क्यों नहीं बात करूँ खालिस्तान की। यह कितनी सटीक बात उसने कही है। यह कितनी ख़तरनाक बात है देश के लिए। आज तक हिस्ट्री में पहली बार कोई बोला है, हिन्दू राष्ट्र की बात कर रहे हैं मैं क्यों नहीं करूं. कल दक्षिण राज्य बोलने लग जाएंगे। दक्षिण राज्य में 40-50 साल पहले ऐसी आवाज़ उठी थी, नई पीढ़ी को मालूम नहीं है।’

प्राप्त वीडियो से हमने जाना कि वायरल वीडियो क्लिप अधूरी थी। इसके बाद हमने सीएम अशोक गहलोत के इस वायरल इंटरव्यू के वीडियो की अधिक जानकारी के लिए और बारीकी से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें पुष्टि के लिए ETV Bharat Rajasthan के आधिकारिक फेसबुक पेज पर वायरल इंटरव्यू का एक और वीडियो मिला। जिसे मार्च 31, 2023 को अपलोड किया गया था। यहाँ वीडियो के साथ दिए गए कैप्शन में लिखा गया है कि,’ राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अमृतपाल सिंह की खालिस्तान की बात करने की हिम्मत इसलिए हुई, क्योंकि मोहन भागवत और पीएम नरेंद्र मोदी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं. यह देश के लिए बहुत खतरनाक बात है.’ 

 

पड़ताल के दौरान उपरोक्त मिले तथ्यों से हमने जाना कि वीडियो में सीएम अशोक गहलोत का अधूरा बयान वायरल किया जा रहा है। दरअसल, मीडिया से बातचीत के पूरे वीडियो में सीएम अशोक गहलोत कहते हैं कि भारत में अमृतपाल द्वारा खालिस्तान की मांग करना देश के लिए बहुत खतरनाक बात है।