फैक्ट चेक: महाराणा प्रताप की नहीं है यह तलवार, भ्रामक दावे के साथ वायरल हुई यह तस्वीर
सोशल मीडिया पर एक तलवार और मयान की एक तस्वीर से शेयर कर दावा किया जा रहा है कि तस्वीर की यह तलवार भारत के मशहूर राजा महाराणा प्रताप की है। इसके साथ ही कहा जा रहा है महाराणा प्रताप की तलवारों का वजन करीब 50 किलो है।
फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि महाराणा प्रताप की तलवारों का वजन लगभग 50 किलोग्राम था, जब उनके दुश्मन निहत्थे हो जाते थे तो वह एक तलवार दुश्मन को दे देते थे। युद्ध के मैदान में इस योद्धा की क्षमता की कल्पना कीजिए। लेकिन दुख की बात है कि हमारी इतिहास की किताबों में इसका ज्यादा उल्लेख नहीं है।
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक देखे।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर महाराणा प्रताप का नहीं है।
सोशल मीडिया में पर वायरल हो रही तस्वीर में दिख रही तलवार क्या वाकई महाराणा प्रताप की है? इस बात की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने वायरल तस्वीर को गूगल लेंस के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें एक्स पर वायरल तस्वीर को लेकर एक पोस्ट मिला, जिसे मई 24, 2020 को अपलोड किया गया था। पोस्ट में अनुमान लगाया गया था कि तलवार पर लिखे शब्द अरबी भाषा के हैं, इसलिए यह तलवार महाराणा प्रताप की नहीं है।
This isn’t sword of Maharana Pratap
It is some arabic sword. See another view. pic.twitter.com/KJzzcmtWKg— Bilkul Sahi 🇮🇳 (@BilkulSahi) May 24, 2020
उपरोक्त बताए गए तथ्य को ध्यान में रखते हुए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल वायरल तस्वीर sword.site.com नामक वेबसाइट पर सितंबर 27, 2013 को छपे एक लेख में मिली। यहाँ बताया गया तलवार सहित सभी समान बोबदिल (Boabdil) की है। इस लेख में कई तस्वीरों का इस्तेमाल किया गया था।
अब हमने गूगल पर बोबदिल (Boabdil) की जानकारी प्राप्त करने के लिए खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें Discoveryuk.com नामक वेबसाइट पर छपे लेख से जानकारी मिली कि मुहम्मद XII का स्पेनिश नाम बोबदिल था, जो स्पेन के ग्रैनाडा पर शासन करने वाले नसरीद राजवंश के आखिरी सुल्तान थे।
इसके बाद हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें वायरल तस्वीर imgur.com नामक वेबसाइट पर भी मिला, जहां यहाँ जानकारी दी गयी है कि वायरल तस्वीर में दिख रहा तलवार स्पेन के ग्रैनाडा के सुल्तान मोहम्मद XII की है।
पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर वाली तलवार भारत के मशहूर राजा महाराणा प्रताप की नहीं बल्कि स्पेन के ग्रैनाडा के सुल्तान मोहम्मद XII की है।