फैक्ट चेक: स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करते हुए युवक का यह वीडियो भारत का नहीं, जानें पूरा सच
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो एक स्कूली छात्रा से छेड़खानी करते हुए युवक का है, जिसने समुदाय विशेष की सफ़ेद टोपी पहनी हुई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि सफ़ेद टोपी पहने हुए यह युवक एक स्कूली जाती छात्रा को पीछे से पकड़कर उसके साथ जोर जबरदस्ती का प्रयास करता है बाद में छात्रा के चीखने चिल्लाने पर वह युवक वहां से भाग खड़ा होता है।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में भारतीय यूज़र्स इस वायरल वीडियो को शेयर कर रहे हैं और वायरल वीडियो वाली घटना के आधार पर वह भारत में रहने वाले समुदाय विशेष पर निशाना साध रहे हैं।
फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि “खुद ही देख लो यह कितनी हवस की मारी कौम है …एक लड़की अपने घर पर जा रही है और सुनसान जगह पर निकलते ही यह मुस्लिम क्या हरकत कर रहा है…..लड़की अब्बू कहकर रो रही हैं इन जाहिलों में हवस कूट कूट कर भरी हुई है “
फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।
फैक्ट चेक:
न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल वीडियो भारत का नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ शेयर किए गए दावे की सत्यता जानने के लिए हमने पड़ताल की। इस दौरान हमने सबसे पहले वायरल वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तोड़ा और फिर गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के साथ खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने सबसे पहले एक dixitflix_नामक इंस्टाग्राम पेज पर मिला। जिसे गत 19 मार्च को अपलोड किया गया था।
इंस्टाग्राम के हैंडल पर वायरल वीडियो को अपलोड कर कैप्शन जानकारी दी गयी थी कि यह वीडियो भारत के पडोसी राज्य बांग्लादेश में हुई घटना का है।
इसके बाद पुष्टि के लिए हमने गूगल पर और बारीकी से खोजना शुरू किया। इसके बाद हमें वायरल वीडियो Free Press Journal नामक वेबसाइट पर वायरल वीडियो से संबंधित एक लेख मिला। जिसे हाल ही मार्च 19, 2024 को प्रकाशित किया गया था।
लेख के मुताबिक वायरल वीडियो वाली घटना बांग्लादेश के एक रिहायशी इलाके में 17 मार्च सुबह 8:41 बजे की है। लेख में बताया गया कि युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले शख्स को बांग्लादेश ने गिरफ्तार कर लिया है।
खोज के दौरान हमें वायरल वीडियो से संबंधित एक वीडियो बांग्लाभाषी Channel S News नामक यूट्यूब चैनल पर भी मिला। जहां जानकारी दी गयी है कि स्कूली छात्रा से छेड़खानी करने वाले युवक को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि यूट्यूब पर यह वीडियो मार्च 19, 2024 को अपलोड कर लिया गया है।
पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो भारत का नहीं बल्कि बांग्लादेश का है साथ ही स्कूली छात्रा से छेड़खानी करने वाले को बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।