Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: इजराइल में जमीन पर लेटे हुए लोगों की यह तस्वीर हालिया दिनों की नहीं, जानें पूरा सच

0 16
फैक्ट चेक: इजराइल में जमीन पर लेटे हुए लोगों की यह तस्वीर हालिया दिनों की, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पोस्ट में एक तस्वीर तेजी से शेयर की जा रही है। तस्वीर में कुछ लोग एक सड़क पर अपना सिर बचाते हुए जमीन पर लेटे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों में शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह इजराइल के शहर तेल अवीव की है, जहां हिज्बुल्लाह के इजरायल पर मिसाइल हमले के बाद यह नज़ारा देखा गया।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर शेयर कर अंग्रेजी भाषा के कैप्शन में लिखा गया ‘The situation in Tel Aviv tonight: Complete submission.’  पोस्ट में Freepalestine, stopusimperalism, lebanon जैसे हैश टैग्स का इस्तेमाल किया गया था।

हिंदी अनुवाद- आज रात तेल अवीव की स्थिति: पूर्ण प्रस्तुति

फेसबुक के वायरल पोस्ट का आर्काइव लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक: 

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि पुरानी है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह तस्वीर हमें देखने पर कुछ पुरानी लगी इसलिए सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। अब गूगल लेंस के माध्यम से हमने तस्वीर को गूगल पर खोजा। खोज के दौरान हमें सबसे पहले वायरल तस्वीर Aviation Geeks नामक एक्स प्रोफाइल पर वायरल तस्वीर मिली। जिसे अक्टूबर 10, 2023 को अपलोड किया गया था।

यहाँ दी गयी जानकारी के मुताबिक वायरल तस्वीर उस दौरान की है, जब इजराइल में तेल अवीव के एयरपोर्ट पर कुछ यात्री विमान से उतर रहे थे कि तभी उन्हें सायरन की आवाज़ सुनाई दी जिसके बाद उन्हें ज़मीन पर लेटने के लिए कहा गया। बता दें कि यह इस लिए कहा गया था, क्योंकि हवाई अड्डे के पास गाजा मिसाइल से हमले कर रहा था। पोस्ट में बताया गया कि एक यहूदी छुट्टी के दौरान इज़रायली शहरों में कई मिसाइलें दागीं।

उपरोक्त मिली जानकारी की पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमें गूगल पर Air live नामक वेबसाइट पर अक्टूबर 08, 2023 को छपे एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। यहाँ भी जानकारी दी गयी है कि तेल अवीव के एयरपोर्ट की है जब गाज़ा द्वारा एयरपोर्ट के पास ही हवाई हमलें किए जा रहे थे।

पड़ताल के दौरान हमें गूगल पर मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर हालिया दिनों की नहीं बल्कि साल 2023 के दौरान की है, जब गाजा इजराइल के कई शहरों पर मिसाइल से हमले कर रहा था।

You might also like

Leave A Reply

Your email address will not be published.