Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: क्या बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से बेटी आराध्या संग मिली बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन?

0 701
फैक्ट चेक: क्या बागेश्वर धाम बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से बेटी आराध्या संग मिली बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन?

 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप तेजी वायरल हो रहा है। वीडियो में बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को अपनी बेटी आराध्या के संग कथित तौर पर बागेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री से बात करते हुए देखा जा सकता है। इसी वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि हाल ही अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी बेटी संग बागेश्वर धाम वाले बाबा से मिली।

फेसबुक पर वायरल वीडियो को शेयर कर हिंदी भाषा के साथ शेयर कर लिखा गया है कि,’ ऐश्वर्या राय. पहुंची अपनी बेटी के साथ……जय श्री बागेश्वर धाम सरकार 

फेसबुक के वायरल पोस्ट का लिंक यहाँ देखें  . 

 

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि यह दो अलग-अलग वीडियो जिसे एडिट कर वायरल किया जा रहा है।

वायरल वीडियो क्लिप को देखने पर हमें इसके एडिटेड होने की आशंका हुई, जिसके बाद वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। सबसे पहले हमने गूगल पर ‘बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या संग बागेश्वर धाम वाले बाबा से मिली‘ इस कीवर्ड्स से गूगल पर खोजना शुरू किया। लेकिन इस दौरान हमें मामले से जुड़ी कोई उचित रिपोर्ट मिली।

इसके बाद हमने वीडियो को कुछ कीफ्रेम्स में तब्दील किया, फिर एक-एक कर कीफ्रेम्स को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।   

इस दौरान हमें वायरल वीडियो वाली क्लिप का एक कीफ्रेम Home Bollywood के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर मिला। जहां बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को उनकी बेटी आराध्या के संग देखा जा सकता है।

इस दौरान हमने वीडियो में देखा कि बॉलीवुड जगत में सदी के महानायक के नाम से फेमस अभिनेता अमिताभ बच्चन का परिवार साल 2019 में दशहरा के अवसर पर दुर्गा पूजा का उत्सव मना रहा था।  जहाँ वह दुर्गा मंदिर गए थे। इसी दौरान अभिनेत्री ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्य की शूट की गयी एक वीडियो क्लिप को वायरल वीडियो में इस्तेमाल की गयी है।

उपरोक्त यूट्यूब पर प्राप्त वीडियो से हमने जाना कि वायरल वीडियो पूर्णतः एडिटेड हैं। इसलिए हमने अब वीडियो के दूसरे भाग को खोजना शुरू किया। जहां बाघेश्वर धाम वाले बाबा धीरेन्द्र शास्त्री को कुछ कहते हुए सुना जा सकता।

अब वायरल वीडियो के दूसरे भाग को खोजने के लिए हमने फिर से उससे संबंधित एक कीवर्ड को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माधयम से खोजना शुरू किया। इस दौरान हमें वायरल वीडियो की बाबा वाली क्लिप Bageshwar dham Sarkar के अधिकारी यूट्यूब चैनल पर मिली। जिसे 1 घंटे 27 मिनट पर देखा जा सकता है।

उपरोक्त प्राप्त वीडियो में हम बागेश्वर धाम वाले बाबा के नाम से मशहूर धीरेन्द्र शास्त्री को वही सब कहते हुए सुना जा सकता है जो वह वायरल वीडियो क्लिप में कह रहे थे। गौरतलब है कि वह ये सब बाते बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय से नहीं बल्कि एक अपने एक मराठी पुरुष भक्त से कह रहे थे।

पड़ताल के दौरान हमें मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल वीडियो असली नहीं बल्कि दो अलग-अलग वीडियो को एडिट कर बनाया गया है।