Hindi Newsportal

फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर अशोक चिन्ह की मुद्रा में बैठे तीन चीतों की यह तस्वीर मध्य प्रदेश की नहीं, जानें पूरा सच

0 553
फैक्ट चेक: सोशल मीडिया पर अशोक चिन्ह की मुद्रा में बैठे तीन चीतों की यह तस्वीर मध्य प्रदेश की नहीं, जानें पूरा सच

सोशल मीडिया पर तीन चीतों की एक तस्वीर वायरल हो रही है। तस्वीर में तीन चीते इस तरह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं जैसे मानों वह भारत के राजकीय प्रतीक अशोक चिन्ह बना रहे हो। इसी तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर कर दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर मध्य प्रदेश के कुन्हो अभ्यारण से ली गयी है।

फेसबुक पर वायरल तस्वीर को शेयर कर हिंदी भाषा के कैप्शन में लिखा गया है कि,’ ये देखो कमाल, एमपी के कुन्हो अभ्यारण से ये ताजा तस्वीर आई है। ये वो चीते हैं जिन्हे मोदी जी के द्वारा नामीबिया से भारत में लाया गया है। यह चीते कैसे भारत के प्रतीक अशोक स्तंभ वाली मुद्रा में तीनों शेरों की तरह बैठे हैं। गजब की ट्रेनिंग दी गई है। मोदी है तो मुमकिन है।

फेसबुक का लिंक यहाँ देखें।

फैक्ट चेक:

न्यूज़मोबाइल की पड़ताल में हमने जाना कि वायरल तस्वीर मध्य प्रदेश से नहीं बल्कि केन्या से है।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ शेयर हो रहे दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने पड़ताल की। पड़ताल के दौरान हमने गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने सबसे पहले वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च टूल के माध्यम से खोजना शुरू किया।

खोज के दौरान हमें गूगल पर Pinterest की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में वायरल तस्वीर मिली। जहाँ वायरल तस्वीर को डेली मेल के हवाले केन्या का बताया जा रहा है।

पुष्टि के लिए हमने गूगल पर बारीकी से खोजना शुरू किया। खोज के दौरान हमने वायरल तस्वीर ट्विटर पर Paul Goldstein नामक ट्विटर प्रोफाइल द्वारा किए गए एक पोस्ट मिली। पोस्ट में वायरल तस्वीर की जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह तस्वीर उनके (Paul Goldstein) द्वारा ही केन्या में खींची गयी थी। जिसके लिए उन्होंने Kicheche Camp को धन्यवाद दिया है।  बता दें कि पॉल गोल्ड स्टेन एक वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर 

 

पड़ताल के दौरान मिले तथ्यों से हमने जाना कि वायरल तस्वीर मध्यप्रदेश की नहीं बल्कि केन्या की है। गौरतलब है कि हाल ही में नामीबिया से आठ चीतों को एमपी के कूनो पार्क में लाए गया था। इसलिए इस तस्वीर को मध्य प्रदेश का बताया गया जा रहा है। इसके साथ ही इसमें दिख रहे तीनों चीते कुछ इस तरह बैठे हैं जैसे भारत के राष्ट्रीय प्रतीक में सिर जोड़े हुए तीन सिंहों की आकृति दिखाई देती है।