Hindi Newsportal

Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया रिमांड

0 382
Delhi: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया चार मार्च तक सीबीआई रिमांड पर, राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिया रिमांड

 

दिल्ली में आबकारी के कथित घोटाले के मामले में दिल्ली राउज एवेन्यू अदालत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 4 मार्च तक CBI रिमांड पर भेज दिया है। आबकारी नीति 2021-22 को बनाने और लागू करने में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार किया था।

 

इस मामले पर दिल्ली के मंत्री आप नेता गोपाल राय ने सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मनीष सिसोदिया के घर, बैंक, गांव से छापेमारी से सीबीआई को कुछ नहीं मिला. और अब भी कुछ नहीं मिलेगा. सीबीआई पॉलिसी में हेराफेरी का आरोप लगा रही है. जबकि इस पॉलिसी के अंतिम में मोहर LG ने लगाई थी. LG से क्यों पूछताछ नहीं हो रही? ये घोटाले की जांच नहीं है. ये राजनीतिक साज़िश है. शराब नीति की जांच होती तो LG को जांच के लिए बुलाया जाता।

बता दें कि सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की।