Hindi Newsportal

CWG 2022: भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक, पैरा पावरलिफ्टिंग में सुधीर की ऐतिहासिक जीत

0 239

बर्मिघम: बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से भारत के लिए लगातार अच्छी खबर का दौर जारी है. वेटलिफ्टिंग में भारत के झंडे गाड़ने के बाद अब पैरा पावरलिफ्टिंग में भी भारत को सफलता हासिल हुई है.

 

बीते दिन भारत के सुधीर ने बर्मिघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में देश को गोल्ड मेडल का तोहफा दिया. सुधीर ने पुरुषों के हेवीवेट कैटेगरी में 134.5 पॉइंट्स के साथ कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड कायम करते हुए ऐतिहासिक स्वर्ण पदक जीता. 87.30 किलो वजन वाले सुधीर ने रैक हाइट 14 के साथ पहले प्रयास में 208 किलो वजन उठाया. वहीं, दूसरे प्रयास में उन्होंने 212 किलो वजन उठाया. अपने आखिरी अटैम्प्ट में सुधीर 217 किलो वजन उठाने में नाकाम रहे. 134.5 पॉइंट्स लेकर सुधीर टॉप पर रहे और स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

 

सुधीर की इस जीत के बाद ट्वीटर पर बधाईयों का तांता लग गया. पीएम मोदी ने समेत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी सुधीर को उनकी जीत के लिए बधाई दी.

 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, सुधीर द्वारा CWG 2022 पैरा-स्पोर्ट्स मेडल काउंट की शानदार शुरुआत… वह मैदान पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें आगामी सभी प्रयासों के लिए बधाई और शुभकामनाएं.

वहीं राष्ट्रपति ने भी ट्वीट कर सुधीर को बधाई दी, “राष्ट्रमंडल खेलों में पैरा-पावरलिफ्टिंग में स्वर्ण जीतने के ऐतिहासिक कारनामे के लिए सुधीर को बधाई. आपके उत्साही प्रदर्शन और समर्पण ने आपको भारत के लिए पदक और गौरव दिलाया है. आप अपने भविष्य के प्रयासों में चमकें.”