Hindi Newsportal

भारत ने मुक्केबाजी में पांच पदक किए पक्के, अमित पंघाल और जैसमीन पहुंचे सेमीफाइनल में

जैस्मीन लैंबोरिया
0 489

भारत ने मुक्केबाजी में पांच पदक किए पक्के, अमित पंघाल और जैसमीन पहुंचे सेमीफाइनल में

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय खिलाड़ी भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। खिलाडियों का शानदार प्रदर्शन लगातार जारी है। गुरुवार को अमित पंघल और जैस्मीन लैंबोरिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाकर बॉक्सिंग में भारत के पांच मेडल पक्के कर दिए हैं।

जैसमीन ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अपनी स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर मुक्केबाजी रिंग में पांच पदक पक्के कर दिये। भारत की जैस्मिन मुक्केबाजी के 57-60 किलोग्राम भार वर्ग में मेडल पक्का कर लिया है। उन्होंने क्वार्टरफाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड की टोरी ग्रांटन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल जगह बनाई। वहीं अमित ने गुरुवार को पुरुषों के 51 किलोग्राम फ्लाइवेट वर्ग में स्कॉटलैंड के लेनन मुलिगन को सर्वसम्मति के आधार पर 5-0 से मात दी.

 

बता दें पहले राउंड में एक जज द्वारा अमित पंघल के खिलाफ 9-10 से दिए फैसले को छोड़ दें, तो हर राउंड में यह भारतीय मुक्केबाज ने अपने विरोधी खिलाड़ी पर हावी रहा। 26 साल के अमित ने इससे पहले राउंड-16 में भी 5-0 से मुकाबला जीतकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी।